बुधवार, 13 अक्तूबर 2021

पटाखा बाइकों पर चला चाबुक


मुजफ्फरनगर। रॉयल इनफील्ड से पटाखा छोड़ने वाली बाइको पर एआरटीओ ने शिकंजा कसा। वही रॉयल इनफील्ड बाइक के स्पेयर पार्ट्स बेचने वाली दुकानों पर भी चेकिंग की गई। बाइक सर्विस एवं रॉयल एनफील्ड के स्पेयर पार्ट्स की दुकानों पर जाकर एआरटीओ ने पूरी टीम के साथ चेकिंग की और पटाखा छोड़ने वाली बाइको के चालान काटे। भारी मात्रा में पटाखा छोड़ने वाले साइलैंसर को भी किया गया बरामद, वहीं कई बाइकों को सीज किया गया।

मुजफ्फरनगर में आज मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने व लगाने वाले दूकानदारों पर परिवहन, पुलिस,
जीएसटी, पॉल्युशन विभागों द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।उच्चन्यायालय के आदेश पर सर्वप्रथम एडीएम प्रशासन अमित सिंह के यहां उपरोक्त सभी विभागों की संयुक्त मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें इस बात पर विचार विमर्श किया गया कि मोडिफाइड साइलेंसर बेचने वालों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जाए। इसके तदुपरांत एआरटीओ विनीत मिश्रा ने चेकिंग अभियान चलाकर जबरदस्त तरीके से कार्रवाई की और कड़ा संदेश दिया कि अब ऐसे साइलेंसर बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और पुलिसिया कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही ऐसे साइलेंसर बेचने वाले 4 दुकानदारो  की दुकान से बुलट मोटरसाइकिल सीज की गई तथा काफी दुकानों से  पचास के करीब मॉडिफाई सेलेन्सर भी बरामद किए। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई हेतु थाना सिविल लाइन में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने हेतु मामले को अग्रसारित किया गया है। 

यह अभियान आज रुड़की रोड,आर्य समाज रोड,सोल्जर बोर्ड के सामने आदि स्थानों पर चलाया गया। आरटीओ विनीत मिश्रा ने कहा कि किसी भी कीमत पर ऐसे मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट चलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। इससे कई प्रकार की हानि हो रही है और माननीय उच्च न्यायालय संज्ञान ले रखा है। उन्हीं के निर्देशानुसार यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और भविष्य में भी यह कार्रवाई निरंतर समय-समय पर चलती रहेगी।
विदित हो कि एआरटीओ विनीत मिश्रा व टीएसआई वीर अभिमन्यु के द्वारा ऐसे दुकानदारों को नोटिस देकर बार-बार सचेत किया गया था लेकिन फिर भी कुछ दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आए इसलिए अब यह कार्यवाही अमल में लाई गई जो समय-समय पर होती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...