सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

ना कोई अस्तित्व ना ही कोई जान, हम तो ख्याली पुलाव बनाएंगे जनाब

 


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा आज आशीर्वाद रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने सरकार आने पर बड़ी-बड़ी घोषणाएं अमल में लाए जाने की बात कही है। 2013 से दंगे के बाद और 2019 में स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह के चुनाव हारने के बाद से मुजफ्फरनगर में अस्तित्व खो चुकी राष्ट्रीय लोक दल द्वारा अब दिन में भी सपने देखने शुरू कर दिए है। अपने भाषण में जयंत चौधरी द्वारा कहा गया है कि यदि प्रदेश में हमारी सरकार आती है, तो हम पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित बुंदेलखंड में भी हाईकोर्ट बेंच की स्थापना करेंगे, इससे यह जाहिर हो रहा है कि इस बार राष्ट्रीय लोकदल बिना किसी गठबंधन के अपने बलबूते पर चुनाव लड़ने की जुगत में लगी हुई है। मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को मुख्यमंत्री बनने का सपना दिखाकर उनके जीवन में अलग तरह के ख्याली पुलाव पका रहे हैं। राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह की कोरोना से मृत्यु के बाद जयंत चौधरी लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित प्रदेश भर में अपने अस्तित्व को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। पहले सपा के साथ गठबंधन के दौरान एक भी सीट हाथ में लगने के बाद भी अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रस्तावित रैली से पूर्व अपने आशीर्वाद पथ रैली कर अस्तित्व को मजबूत करने के लिए लगे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...