शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2021

शाहपुर थाना क्षेत्र में कहीं प्रेम संबंधों ने तो नहीं रच दिया डबल मर्डर का प्लान


मुजफ्फरनगर। दो दोस्तों के गोली लगे शव गांव दुल्हेरा में मिलने के बाद पुलिस हत्यारों की तलाश में लगी हुई है। इन दो दोस्तों दीपक व पारस की हत्या में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या कहीं ओर करने के बाद शवों को दुल्हेरा में ले जाकर फेंका गया है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-संबंधों का नजर आ रहा है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। एसपी देहात व सीओ बुढ़ाना थाने में ही डेरा डाले हुए हैं।
याद रहे कि शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव दुल्हेरा निवासी घनिष्ठ दोस्तों दीपक व पारस के शव गांव में ही माजरा मार्ग स्थित दीपक की नलकूप पर पड़े मिले थे। दोनों दोस्त बुधवार को शाकंभरी देवी पर प्रसाद चढ़ाने के लिए बाइक पर गए थे। वहां से लौटने के बाद उनकी हत्या कर दी गई। उनकी बाइक भी शवों के पास ही खड़ी मिली थी। दोनों की गोली मारकर हत्या की गई थी, लेकिन घटनास्थल पर खून के निशान तक नहीं थे। इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस काफी हद तक खुलासे के नजदीक पहुंच चुकी है। मामला एक युवक के प्रेम-संबंधों से जुड़ा हो सकता है, जिसके तार शामली जनपद से भी जुड़े हुए हैं। वहीं, दीपक का गुम हुआ मोबाइल भी वारदात के खुलासे में अहम भूमिका में है। यही नहीं, दोनों युवकों की हत्या गांव दुल्हेरा में करने के बजाये कहीं ओर की गई है, जिनके शव बाद में किसी वाहन में लाकर माजरा मार्ग स्थित नलकूप पर फेंके गए। पुलिस ने मामले में शामली जनपद के साथ ही कई स्थानीय युवकों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हत्याकांड के खुलासे के लिए एसपी देहात और सीओ बुढ़ाना शाहपुर थाने पर ही डेरा डाले हुए हैं और बहुत जल्द सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया जा सकता है। इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में दीपक का मोबाइल नहीं मिला है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अपराह्न तीन बजे दीपक के मोबाइल से स्टेटस अपडेट किया गया है, जिसमें दीपक एक युवती के साथ है। आशंका जताई जा रही है कि जहां से ये स्टेटस अपडेट किया गया, दोनों दोस्तों की हत्या वहीं की गई और शवों को किसी वाहन में ले जाकर दुल्हेरा में नलकूप पर डाल दिया गया। दोनों घनिष्ठ दोस्तों की हत्या के बाद अफसरों के आदेश पर रात में ही उनके शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद देर रात में ही पुलिस सुरक्षा में दोनों के शव गांव ले जाए गए, जिनका गमगीन माहौल में रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि कई बिंदुओं पर घटना की जांच चल रही है। कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...