बुधवार, 13 अक्तूबर 2021

मुजफ्फरनगर बनेगा इंडिया का नंबर वन शहर


मुजफ्फरनगर । जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह की पहल पर जुटे शहर के उद्योगपति, व्यापारी और समाज सेवी संगठनों के बीच नगर के विकास और सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गई।

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने अपने विचार रखते हुए सभी से सहयोग का आहवान किया। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि शहर को ग्रीन एवं क्लीन बनाना ही मेरा उद्देश्य है। खून की एक एक बूंद शहर के विकास में लगा दूंगी। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा शहर को और कैसे सुंदर बनाया जाए इसे लेकर एक कमेटी का गठन किया है। उसी की एक मीटिंग आज कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिसमें शहर के अलग-अलग फील्ड में कार्य कर रहे लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मीटिंग का एजेंडा था की कैसे सभी चौराहों का सौंदर्य करण किया जाए। शहर के सभी सड़कों बनवाया जाए शहर को कैसे ग्रीन एवं क्लीन बनाया जाए। जिला अधिकारी द्वारा सभी से सुझाव मांगे गए। उपस्थित सभी लोगों द्वारा बहुत ही अच्छे अच्छे सुझाव दिए गए। जिसमें प्रमुख रुप से प्रमुख समाजसेवी सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा ए टू जेड रोड का सौंदर्य करण अपने संसाधनों से कराए जाने का प्रस्ताव रखा। ऐसे ही पालिका अध्यक्ष के भतीजे एवं पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल द्वारा मीनाक्षी चौक का सौंदर्य करण अपने संसाधनों से कराने का प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा मैंने जब से अध्यक्ष पद संभाला है तब से ही मैंने शहर के कई चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया है। शहर में उपस्थित महापुरुषों की मूर्तियों का भी सौंदर्यीकरण कराया गया है। उन्होंने कहा मेरी तो मंशा है हमारा शहर उत्तर प्रदेश का ही नहीं हिंदुस्तान का नंबर वन शहर बने और मैं इसके लिए प्रयास कर रही हूं क्योंकि मैंने पहले दिन से ही कहा है कि मैं एक चेयरमैन नहीं खुद को पालिका की केयरटेकर मानती हूं। मेरे शरीर में जब तक खून की एक बूंद है मैं पीछे नहीं हटूंगी क्योंकि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे शहर वासियों की सेवा करने का मौका मिला है।







कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...