मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021

एससी समाज ने दिया विधानसभा चुनाव के लिए गौरव स्वरूप को समर्थन




मुजफ्फरनगर। दक्षिणी कृष्णापुरी खादरवाला में बिजेन्द्र हलवाई के निजनिवास पर जनार्दन विश्वकर्मा के प्रयास से एस0सी0 समाज के लोगों की बैठक हुई जिसमें एस0सी0 समाज के लोगों ने 2022 के विधानसभा चुनाव में गौरव स्वरूप को जीताने का प्रण करते हुए अपने समाज का पूर्ण समर्थन गौरव स्वरूप को दिया तथा गौरव स्वरूप जी ने भी बड़ों का आषीर्वाद एवं साथियों का प्यार प्राप्त किया। बैठक में मुख्य रूप से रीहरनलाल मास्टर रामसिंह, ब्रजपाल ठेकेदार रमेष ठेकेदार, दीपक लैनमेन, आषू मिस्त्री राजकुमार मिस्त्री , डॉक्टर सन्नी, महीपाल ठेकेदार प्रदीप, सुभाष टेलर, बन्टी टेलर , राजू मिस्त्री सतपाल मिस्त्री सोनू दीवान नरेष मिस्त्री, डॉ0 मुकेष सन्दीप डीलर मुकेश, राधेष्याम विनोद मिस्त्री, सिद्धार्थ कुमार , जुगल किषोर विपिन, इन्द्र मिस्त्री, रामपाल मिस्त्री, पंकज कुमार समर, मंजीत सोनू, मोनू, रवि, प्रिंस क्रिश, राहुल एवं अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...