रविवार, 5 सितंबर 2021

जिला प्रशासन की साक्रियता के चलते शान्तिपूर्वक निपटा किसानों का रेला, प्रशासन ने ली राहत की सांस




 मुजफ्फरनगर । इक्का दुक्का घटनाओं को छोड़कर किसानों की महापंचायत कुशलता और शांति के साथ संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है। जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के नेतृत्व में जिला पुलिस और प्रशासन की भरपूर मेहनत व सतर्कता के कारण कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी। इन सबके लिए भाकियू वालंटियर्स की भूमिका भी बेहतरीन रही। अनुशासित तरीके से महापंचायत संपन्न हो गयी। किसानों की इस महापंचायत को अत्यंत ही शांति एवं कुशल पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव लगातार भ्रमण करते रहे एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते रहे। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं अपर जिला अधिकारी राजस्व आलोक कुमार और नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिंह और एसडीएम सदर दीपक कुमार एवं सीओ सदर तथा शहर कोतवाल संतोष कुमार त्यागी एवं सिविल लाइंस कोतवाल उम्मीद कुमार और मंडी कोतवाल अनिल कपरवान नाम बताओ जानसठ कोतवाल डीके त्यागी तथा गैर जनपद से आए कई आईपीएस अधिकारी एवं कई वरिष्ठ अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे और किसानों की इस महापंचायत को सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने में सफलता हासिल की पूरे शहर में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। आम जनता द्वारा जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव सहित पूरे जनपद पुलिस एवं प्रशासन की से सराहना की जा रही है। बाहर से बुलाए गए अधिकारियों की भी बड़ी भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...