सोमवार, 13 सितंबर 2021

अखिलेश यादव के गनर रहे दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


लखनऊ । पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात रहे एसआई धर्मेंद्र यादव (30) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक वह डिप्रेशन में चल रहे थे। रविवार देर रात को हालत बिगड़ने पर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज दोपहर उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी। अप्रैल में धर्मेंद्र ने सर्विस पिस्तौल से गोली चलाई थी। जिसमें किराए पर रहने वाली युवती घायल हो गई थी। इस मामले में उनको जेल भी जाना पड़ा। जिसके बाद निलंबित चल रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...