सोमवार, 6 सितंबर 2021

आशा कार्यकर्ता कल से घर घर दस्तक देंगी

 


मुजफ्फरनगर । जनपद में  आशाएं कल से घर घर जाकर दस्तक देंगी। विशेष संवेदीकरण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान में आशाएं  बुखार, कोविड-19 के लक्षण, कोविड टीकाकरण, नियमित टीकाकरण आदि का सर्वे करेंगी। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए  बताया कि कल दिनांक 7 सितंबर 2021 से 16 सितंबर 2021 तक पूरे जनपद में विशेष संवेदीकरण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाए जाएगा जिसके  अंतर्गत आशाएं घर घर जाकर बुखार एवं कोविड का सर्वे करेंगे, इसके साथ ही ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जाएगा जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने अभी तक अपना कोविड टीकाकरण नहीं कराया है साथ ही आशाएं नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की भी सूची तैयार करेंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि आशाएं घर घर जाकर नागरिकों को डेंगू, मलेरिया आदि वेक्टर जनित रोगो के लक्षणों एवं बचाव के विषय में लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करेंगे साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए क्या करें यह जानकारी भी देंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के सभी निवासियों से अपील करते हुए कहा कि विशेष संवेदीकरण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान में आशाओं का सहयोग कर, सही सूचनाएं देकर अभियान को सफल बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...