मंगलवार, 28 सितंबर 2021

लव जेहाद की शिकार शाहपुर की युवती बरामद


मुजफ्फरनगर।  हंगामे के बाद शाहपुर क्षेत्र के गांव शाहजुडडी लव जेहाद की शिकार युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। 

याद रहे कि दो दिन पूर्व हिन्दू जागरण मंच द्वारा गांव में पंचायत कर युवती को दो दिन में बरामद ना करने पर थाने का घेराव कर आंदोलन की चेतावनी दी थी। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने एसएसपी से मिलकर लव जेहाद की शिकार हुई युवती को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की थी। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों के घरों व उनके रिश्तेदारों के यंहा दबिश देकर कई लोगो को हिरासत में लिया था। गौरतलब है कि गरीब परिवार की युवती गांव में ही मकान बनाने आये बागपत जनपद के छपरौली क्षेत्र गांव लुहारा निवासी राज मिस्त्री साजिद व कय्यूम भगाकर ले गए थे। युवती के परिजनों की ओर से थाना शाहपुर में दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...