मंगलवार, 7 सितंबर 2021

रियाद से मुजफ्फरनगर लाते समय नौ किलो सोने सहित नौ गिरफ्तार


 लखनऊ । रियाद से सोने की तस्करी कर मुजफ्फरनगर ले जाने की तैयारी की सूचना पर डीआरआई  डायरेक्टरेट आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस लखनऊ ने बड़ी कार्रवाई में साढ़े चार करोड़ रुपए कीमत का नौ किलो सोना पकड़ा है। एक टीम उस व्यक्ति की तलाश में मुजफ्फरनगर भेजी गई है जिसे यह सोना सौंपा जाना था। 

सूत्रों के अनुसार तस्कर ये सोना रियाद से आई अन्तरराष्ट्रीय उड़ान से लाया गया था। एयरपोर्ट पर कस्टमकर्मियों की मिलीभगत से उसे बिना किसी दिक्कत के बाहर निकाल ले गए। डीआरआई लखनऊ की टीम ने पीछा कर यात्रियों को आगरा एक्सप्रेस वे पर रोका। इस मामले में डीआरआई ने मुख्य हैंडलर और एयरपोर्ट कस्टम के एक हवलदार समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। अडर वियर में छुपा कर यह सोना लाया गया था। 

डीआरआई की टीम को सूचना मिली थी कि रियाद से आई उड़ान के दो यात्री सोने के तस्कर हैं। जब तक टीम लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचती दोनों यात्री वहां से निकल चुके थे। टीम ने पीछा किया और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेजी से जा रही दो एसयूवी गाड़ियों को रोका। इन वाहनों में सोना लेकर आने वाले यात्रियों के अलावा उसको लेने वाले ‘रिसीवर’ भी थे।

सोना लेकर ये लोग मुजफ्फरनगर की ओर बढ़ रहे थे। अपने कपड़ों के नीचे बेल्ट बनाकर इन यात्रियों ने 77 सोने के बिस्कुट छिपा रखे थे। पकड़े गए सोने का कुल वजन नौ किलोग्राम है। डीआरआई ने इतनी बड़ी मात्रा में सोने को एयरपोर्ट से बाहर निकालने में मदद करने वाले हवलदार को भी गिरफ्तार कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...