गुरुवार, 2 सितंबर 2021

भाकियू ने कहा : रविवार को ना आएं शहर, नक्शा किया जारी


मुजफ्फरनगर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मुजफ्फरनगर में चल रही किसान महापंचायत की तैयारियों के बीच भाकियू ने लोगों से अपील की है कि रविवार को शहर में ना आएं। इस बीच एस एस पी अभिषेक यादव ने आज मैदान पर व्यवस्था का निरीक्षण किया। पुलिस रविवार को यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। भाकियू ने महापंचायत के लिए नक्शा भी जारी किया है। 

जीआईसी मैदान में महापंचायत की तैयारी बारिश के कारण प्रभावित हुई, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता इस ठहराव के बाद दोगुनी तेजी से तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं। आज भाकियू नेताओं ने जहां मैदान का निरीक्षण किया, तो वहीं एसएसपी अभिषेक यादव भी पुलिस अफसरों के साथ मैदान पर पहुंचे और व्यवस्थाओं को परखने के लिए भाकियू नेताओं के साथ चर्चा की। इस दौरान भाकियू ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह एक दिन किसानों के आंदोलन को दें और संडे के दिन शहर में सड़कों पर न आयें।

बता दें कि 5 सितम्बर को संयुक्त किसान मोर्चा ने मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत बुलाई है। इसकी तैयारियों की मुख्य जिम्मेदार गृह जनपद होने के कारण भारतीय किसान यूनियन को दी गयी है। बारिश के बाद मैदान की स्थिति का जायजा लेेने के लिए भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ जीआईसी मैदान का निरीक्षण किया और वहां पर बारिश के कारण पंडाल में बिगड़ी स्थिति को संवारने का काम शुरू करा दिया गया है। मैदान पर बारिश के पानी के कारण हुए जलभराव के बाद कीचड का आलम है। इसको देखते हुए मिट्टी भराव का काम किया जा रहा है। वहीं आज महापंचायत में तैयारियों और व्यवस्था को परखने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव व एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने भी दौरा किया। एसएसपी के साथ एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, एसएचओ सिविल लाइन उम्मेद कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। एसएसपी ने भाकियू नेता धर्मेन्द्र मलिक के साथ पार्किंग और अन्य बंदोबस्तों को लेकर चर्चा की।


इस दौरान एसपी सिटी ने बताया कि महापंचायत के लिए आने वाले किसानों के वाहनों को सरकूलर से नहीं आने दिया जायेगा। इसके लिए शहर में अलग अलग स्थानों पर छह पार्किंग स्थल बनाये गये हैं। इनमें मेरठ रोड पर आईटीआई मैदान, नई मण्डी में नवीन मण्डी स्थल गुड मण्डी, डीएवी काॅलेज मैदान, इस्लामिया इण्टर काॅलेज का मैदान, रेलवे रोड स्थित माल गोदाम और नुमाइश मैदान शामिल हैं। इनके अलावा कहीं भी किसानों के वाहनों को एंट्री नहीं दी जायेगी। इसके साथ ही अन्य सुरक्षा बंदोबस्तों को लेकर भी अफसरों और यूनियन नेताओं की वार्ता हुई। 5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत सुरक्षा व्यवस्था सुचारु कराने के लिए मुज़फ्फरनगर में तैनात रह चुके श्रवण कुमार सिंह , संजीव बाजपेई , पीपी सिंह , चमन सिंह चावड़ा , अरुण कुमार सिंह और शिवराम यादव की पुलिस मुख्यालय की तरफ से ड्यूटी लगाई गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...