रविवार, 26 सितंबर 2021

डा मधु सिंघल की स्मृति में निशुल्क कैंसर जांच शिविर का कपिल देव अग्रवाल ने किया उद्घाटन



मुजफ्फरनगर । नगर की प्रमुख स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मधु सिंघल की पुण्यतिथि पर आज कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने किया। 
सिंघल नर्सिंग होम पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डॉ मधु सिंघल की स्मृति में आयोजित निशुल्क कैंसर रोग जांच शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ मधु सिंघल मुजफ्फरनगर के साथ तमाम चिकित्सा समुदाय के लिए एक प्रेरणा रही हैं। डॉ गिरीश मोहन सिंघल द्वारा उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन से लोगों को काफी लाभ होता है। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी सुरेंद्र अग्रवाल, डा बीके मिश्रा, डा प्रीति, डा हृदयेश कुमार, डा एससी गुप्ता, डा आरके मलिक, डॉ विनय गर्ग, डॉ आर एन त्यागी, डॉ विकास सिंघल, डॉ हेमी सिंघल, पं कमल नारायण व होतीलाल शर्मा तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। एम्स ऋषिकेश के डा मनोज गुप्ता और मुंबई टाटा मैमोरियल के डॉ अमित जैन ने परीक्षण कर सलाह दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...