रविवार, 5 सितंबर 2021

किसानों के मुद्दे से भटक चुका है आंदोलन : संजीव बालियान


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा है कि किसान आंदोलन मुद्दों से भटक गया है। उन्होंने भाकियू नेताओं को आमंत्रण दिया कि अगर उन्हें किसानों की मुद्दों पर राजनीति करनी है तो वह राजनीति में आएं उनका स्वागत है। 

आज यहां अपने आवास पर मौजूद डॉक्टर संजीव बालियान ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि किसानों की चिंता सबसे ज्यादा मोदी और योगी की सरकार कर रही है। सरकार कृषि कानूनों के मुद्दे पर आज भी बातचीत करने के लिए तैयार है। लेकिन यह आंदोलन में सभी मुद्दों से भटक चुका है और कुछ राजनीतिक दल इसे हवा दे रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि इस आंदोलन से मुजफ्फर ने की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि यह फैसला करना जनता का काम है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी की सरकार बनेगी और किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम योगी सरकार ने किया है। बालियान ने कहा कि आज इस बात पर चर्चा करने की जरूरत थी कि किसी किसानों के गन्ने का सही मूल्य  मिले तथा दूसरी समस्याओं का समाधान हो लेकिन आज इस आंदोलन में जुड़े अनेक लोगों को किसानों की समस्याओं से ज्यादा अपनी राजनीति की चिंता है। संजीव बालियान ने कहा कि किसानों के लिए सबसे ज्यादा चिंता उन्हें हैं और उनकी सरकार को है।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह किसान आंदोलन राजनीतिक हो चुका है। कुछ राजनीतिक लोग किस किसान आंदोलन के नाम पर अपनी दुकान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के लिए कितना काम किया गया हम जानते हैं। मौर्य ने कहा कि मैं खुद किसान का बेटा हूं और मुझे पता है कि किसानों की क्या समस्याएं हैं। उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा इन समस्याओं के समाधान के लिए सजग रही है और काम भी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...