रविवार, 12 सितंबर 2021

खतौली थाना क्षेत्र में पिता की हत्या का आरोपी पुत्र गिरफ्तार ,समलैंगिक संबंध के चलते दिया घटना को अंजाम

  मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के गांव रुकनपुर निवासी ऋषिपाल की हत्या के मामले में उसके बेटे सुमित को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया। गांव के लोगों से उधार लेकर शराब पीते थे उधारी का रुपया उसे चुकाना पड़ता था। उसके पिता के गांव के ही एक व्यक्ति से समलैंगिक संबंध थे। बदनामी से बचने के लिए वारदात को अंजाम दिया।

रुकनपुर निवासी ऋषिपाल का शव 18 अगस्त 2021 को ओमप्रकाश के ईख के खेत


में मिला था। ऋषिपाल की हत्या के शक में उसके बेटे सुमित कुमार ने गांव के ही तीन व्यक्ति मोहन, आदेश और नितीश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद मृतक के बेटे सुमित को ही हत्या के आरोप में हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में सुमित की निशान देही से हत्या में प्रयोग किया गया चाकू तथा मोबाइल बरामद कर लिया।

हत्यारोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने दो साल पहले दो बीघा जमीन बेची थी। इसके बाद 2020 में लोन लिया था। लोन के रुपये में से उसे कुछ नहीं दिया। इस बात को लेकर उसकी अपने पिता से कहासुनी भी हुई थी। उसके पिता शराब पीने के आदी हो गए। गांव के लोगों से उधार लेकर शराब पीते थेए उधारी का रुपया उसे चुकाना पड़ता था। उसके पिता के गांव के ही एक व्यक्ति से समलैंगिक संबंध थेए जिसका गांव में पता चल गया था। उसके पिता बची हुई जमीन को भी बेचना चाहते थे जिस कारण उसकी बदनामी हो रही थी। इसलिए उसने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने पिता की हत्या के आरोपी पुत्र सुमित कुमार का चालान कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...