रविवार, 12 सितंबर 2021

शहीद मयंक विश्नोई पंचतत्व में विलीन, कपिल देव अग्रवाल ने परिजनों को सौंपा पचास लाख का चेक



मेरठ। जम्मू कश्मीर के शोपियां में शहीद हुए मेरठ के मेजर मयंक विश्नोई को भारत माता की जय के घोष के साथ अंतिम विदा दी गई। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पार्थिव देह को कांधा दिया और राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पचास लाख का चेक परिवार जनों को सौंपा। 

इससे पहले मेजर विश्नोई का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक आवास पर पहुंच गया, जहां पर आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के स्वागत की तैयारी में कंकरखेड़ा के व्यापारी, समाजसेवी और राजनैतिक दल के लोग सुबह से ही जुटे । पुष्प और राष्ट्रीय ध्वज बाजारों में लगाए गए। हिंडन एयर बेस से सड़क मार्ग द्वारा दोपहर बादशहीद मेजर मयंक का पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के शहीद मेजर मयंक बिश्नोई को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार को 50 लाख की मदद, एक सदस्य को सरकारी नौकरी व एक सड़क का नामकरण शहीद मयंक बिश्नोई के नाम पर करने की घोषणा की है। प्रदेश प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने चेक परिजनों को सौंपा। मेरठ से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, भाजपा विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, भाजपा विधायक दिनेश खटीक, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल भी शहीद मेजर मयंक विश्नोई के घर पहुंचे। बड़ी संख्या में लोग इस मौके पर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...