सोमवार, 6 सितंबर 2021

चौधरी जगबीर सिंह की पुण्यतिथि किसान बलिदान दिवस के रूप में मनाई



मुज़फ़्फ़रनगर। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के संस्थापक किसान नेता चौधरी जगबीर सिंह की 18 वी पुण्यतिथि पर जनपद के किसानों ने किसान बलिदान दिवस के रूप में मनाया।राष्ट्रीय किसान मोर्चा के संस्थापक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वoचौधरी जगबीर सिंह की 18वीं पुण्यतिथि पर शांति यज्ञ किया गया यगोपरांत पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह ने दक्षिण सिविल लाइन आवास पर पहुंचे जनपद के किसानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज किसान नेता चौधरी जगबीर सिंह की पुण्यतिथि सर्व समाज के लोग किसान बलिदान दिवस के रूप में मना रहे हैं हम उनके बताए रास्ते पर चलकर किसानों व मज़दूरों की लड़ाई लड़ते रहेंगे और उन्होंने बताया कि किसान नेता चौधरी जगबीर सिंह ने किसानों की लड़ाई लड़ते-लड़ते अपने प्राणों की आहुति दी व हमेशा किसानों और मजदूरों की समस्या को उठाते रहे हैं ।शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जो मिशन उनके पिताजी द्वारा चला गया था उस मिशन को आगे बढ़ाएंगे वह किसान और मजदूरों के लिए संघर्ष करते रहेंगे शोक सभा में लेखराज सिंह राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रसन चौधरी जिला पंचायत सदस्य अंकित बालियान जिला पंचायत सदस्य  ‘इरशाद चौधर्री , अरविंद बालियान,रमेश काकड़ा ,दल सिंह वर्मा ,अमरपाल प्रमुख ,चंद्रपाल सिंह मोहम्मदपुर राय सिंह, वैभव चौधरी इंद्रपाल सिंह ,सुरेंद्र चेयरमैन,साबिर प्रधान,बिजेनदर (पी आर औ)आदि सैकड़ों किसानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की व घनश्याम जी ने यज्ञ संपन्न कराया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...