रविवार, 19 सितंबर 2021

ब्राहमण समाज अगर जातिवादी होता तो प्रत्येक वर्ष रावण का पुतला नही फुंकता : राकेश शर्मा

 


मुजफ्फरनगर। राजकीय इंटर कालेज के मैदान में ब्राहमण सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि ब्राहमणो को एकजुट व संगठित होना चाहिए। यदि सपा की सरकार आई तो ब्राहमणो के सम्मान का विशेष ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में ब्राहमणों का उत्पीडन हुआ है जोकि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ब्राहमण समाज बौद्धिक समाज का प्रतिनिधित्व करता है उसके सम्मान की रक्षा करना सभी का दायित्व है। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि ब्राहमण समाज को एकजुट होकर समाज की दिशा व विचारधारा तय करनी होगी।  अभिषेक मिश्रा ने कहा कि भाजपा के पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं है वो जब भी जनता के बीच जाते है तो धर्म व शमशान कब्रिस्तान की ही बात करते है। उनके पास अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए कोई विजन नही है। 

   ब्राहमण सम्मेलन को संबोधित करते हुए सम्मेलन के आयोजक राकेश शर्मा ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ब्राहमणो का कोई राजनैतिक अस्तित्व नही माना जाता है। जबकि सहारनपुर मंडल की 16 विधानसभाओं मे ब्राहमणो की संख्या साढे तीन लाख से भी अधिक है। उन्होने कहा कि ब्राहमण कभी जातिवादी नही रहा है। यदि जातिवादी होता तो प्रत्येक वर्ष रावण का पुतला ना फूंका जाता। उन्होने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे ब्राहमणो का कोई नेता नही है। जिससे ब्राहमण काफी उपेक्षित है। व उनकी कोई सुनने वाला नही है। राकेश शर्मा ने कहा कि  इस सरकार मे ब्राहमणों का बहुत उत्पीडन हुआ है। 


 सपा नेता राकेश शर्मा द्वारा नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान मे आयोजित ब्राहमण  सम्मेलन मे अपेक्षा से ज्यादा भीड देखने को मिली। रैली के दौरान कुछ बुजुर्ग ब्राहमण यह कहते सुने गए कि जनपद मे आज तक इससे बडा कोई ब्राहमण सम्मेलन नही हुआ है। ब्राहमण सम्मेलन का संचालन मनमोहन शर्मा ने किया तथा सम्मेलन की अध्यक्षता प्रमोद त्यागी द्वारा की गई तथा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी नेताओं व आम जनता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पं.उमादत्त शर्मा, अमलेश शर्मा,विनोद शर्मा, श्रीमति अलका शर्मा, सभासद श्रीमति पूनम शर्मा, बिटटू प्रधान,बोबी त्यागी,उमेश शर्मा, उमेश कौशिक, योगेश शर्मा,देवेश कौशिक,पं.राजकिशोर शर्मा,सुभाष शर्मा,देवीदयाल शर्मा,विपिन शर्मा,अक्षय शर्मा,मूलचन्द शर्मा, राजीव  पंडित,पं.सुधाकर भारद्वाज आचार्य,पंडित गोपाल मिश्रा,पंडित अवधराज आचार्य,पंडित कृष्णानन्द मिश्रा,पं.ध्यानचंद कुश,प्रमोद शर्मा,ेअवधेश शर्मा,दीपक शर्मा,विष्णु पंडित,गोपाल कृष्ण तिवारी,रोहताश शर्मा,अमित शर्मा मसाले वाले,अनिमेश कौशिक, पं.अमित तिवारी,शौकी शर्मा, अवधेश शर्मा,विपिन शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा,  पं.रामानुज दुबे,दुर्गेश कौशिक, कृष्णगोपाल शर्मा आदि करीब 15 से 20 हजार ब्राहमण कार्यक्रम मे सम्मलित हुए। ब्राहमण सम्मेलन मे शामली,सहारनपुर व मेरठ सहित जनपद के विभिन्न गंावो व कस्बो से बसों तथा टैªक्टर-ट्राली व अन्य वाहनो द्वारा रैली स्थल पर पहंुचे। रैली के कारण महावीर चौक,सरकूलर रोड तथा साईधाम आदि विभिन्न स्थानो पर वाहनो की लम्बी कतार लगी रही। रैली मे बढती भीड व अन्य व्यवस्थाओं के दृष्टिगत सिटी मजिस्टैªट अभिषेक कुमार सिह,सीओ सिटी कुलदीप कुमार,इंस्पैक्टर सिविल लाइन उम्मेद सिह आदि मय फोर्स के व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए। ब्राहमण सम्मेलन मे कई अन्य दलों के नेता भी नजर आए। इस दौरान भीड के कारण पुलिस व टैªफिक पुलिस को व्यवस्था  बनवानी पडी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...