मंगलवार, 17 अगस्त 2021

देखिए वीडियो : संजीव बालियान को नरेश टिकैत का हुक्म : मामला निपटा लो वर्ना...

 



मुज़फ्फरनगर । सिसौली की  मासिक पंचायत में भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने एक बार फिर चुनौती भरे लहजे कहा कि मैं संजीव बालियान को सलाह नहीं आदेश देता हूं, इस मामले को जल्द से निपटा लें, वरना पैर रखने की जगह नहीं मिलेगी और अगर समझौता नहीं होता तो चाहे जबरदस्ती उठा लो।

भारतीय जनता पार्टी विधायक उमेश मलिक के हमलावरों का बचाव करते हुए आज फिर भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने संजीव बालियान के नाम से सरकार को भी चुनौती दे दी। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा हम खाप के जिम्मेदार हैं, अपने बच्चों को आदेश दे सकते हैं। बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान को आदेश देते हुए कहा कि वह संजीव बालियान को सलाह नहीं बल्कि आदेश देते हैं कि वह इस मामले में सुलह कराएं। इस फैसले को निपटाएं। आदेश दे दिया अगर एक फालतु जुबान काढने की कोशश करी तो शहर में पांव नी टेकने का। हम सम्मान करैं, वोट दे राक्खी संजीव बालियान कु। अपना म्यान मैं रह । इन पैरू त चल लै उडै ना।

पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सिसौली की घटना के लिए विधायक उमेश मलिक को ही जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सिसौली में चांडाल चौकडी सक्रिय है। उन्होंने कहा कि वह अहसान करते हैं कराते नहीं। उन्होने कहा कि यदि उस दिन सरदार बीएम सिंह के साथ कुछ हो जाता तो वह किसे मुंह दिखाते।

उन्होंने कहा कि संजीव बालियान व उमेश मलिक को वह भी अपने कार्यक्रमों में बुलाते रहे हैं। लेकिन अब माहौल सही नहीं है तो उन्होंने भाजपा के नेताओं से गांवों में जाने के लिए नहीं कहा। चौधरी नरेश टिकैत ने सिसौली प्रकरण में आरोपियों का बचाव करते हुए मुकदमे कराने वाले लोगों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सिसौली के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम न करे।

गुलाम जौला ने कहा कि मुझे बरगला कर धोखे से सिसौली में बुलवाया गया था, मेरा उस दिन जन स्वाभिमान रैली से कोई लेना देना नहींं है। योगी जी ने जो दो बच्चों का कानून बनाया है, उससे कोई फर्क नहीं क्योंकि हम 4 पत्नी रखने का भी अधिकार है तो भी हम 8 बच्चे पैदा कर सकते हैं। गुलाम जौला ने हर हर महादेव और अल्लाह हु अकबर के नारे लगवाए।

अध्यक्षता ने इलमसिंह और संचालन-धर्मेंद्र मलिक ने किया। पंचायत में चौधरी नरेश टिकैत, प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन,पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व जिला अध्यक्ष, गुलाम मोहम्मद जौला, बाबा श्याम सिंह बहावड़ी,धीरज लाटियान, मांगेराम त्यागी, जहीर फारूकी पुरकाजी चैयरमेन, दिगम्बर सिंह, संयुक्त मोर्चे से जगतार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान, सोमपाल बालियान, किसान चिंतक कमल मित्तल आदि ने भाग लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...