बुधवार, 11 अगस्त 2021

मुजफ्फरनगर पालिका को निगम बनाने और सभासदों को निधि देने की मांग


मुजफ्फरनगर । आज नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन के नगर आगमन पर भाजपा सभासद दल के नेता प्रेमी छबडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की व उनका बुके दे कर स्वागत किया l सभासद विपुल भटनागर ने मंत्री नगर विकास से कहा कि मुज़फ़्फ़रनगर नगरपालिका प्रदेश की बड़ी नगरपालिका है। शहर चारों ओर बढ़ रहा है आवासीय कालोनियाँ भी नगरपालिका क्षेत्र से बाहर विकसित हो रही है अतः शहर के विकास के लिए इसको निगम बनाया जाना अति आवश्यक है। अतः अगला कार्यकाल नगर निगम के रूप में मुज़फ़्फ़रनगर हो ऐसा आपसे निवेदन है व कूड़ा निस्तारण आपकी व हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है। अतः मुज़फ़्फ़रनगर को कूड़े से विद्युत बनाने का संयन्त्र मुज़फ़्फ़रनगर में लगे तो पंचायतो व नगरपालिकाओं का कूड़ा आसानी से निस्तारित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभासद लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियो कि सबसे छोटी कड़ी है परंतु सबसे अधिक अपेक्षायें वार्ड वसियों को उसी से होती है दुर्भाग्यवश एक सभासद की अपनी कोई निधि नहीं होती जिससे वो अपने वार्ड में रोज़मर्रा के कार्य करा सके। एक नाली चैनल या पुलिया के लिए भी उसे बहुत इंतज़ार करना होता है व अधिकारियों पर निर्भर रहता है अतः सभासदों की एक नियत निधि होनी चाहिए जो सभासद की संस्तुति पर उसके वार्ड में खर्च हो सकें।  मंत्री नगर विकास ने सभी बिंदुओं पर विचार करने का आश्वासन दिया। सभासद प्रियांशु जैन, विकास गुप्ता, नवनीत कुच्छल व सभासद पति संजय सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...