शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

पालिका के सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना, वादा खिलाफ का आरोप


मुजफ्फरनगर । नगरपालिका के खिलाफ धरने पर बैठे सफाईकर्मियों ने पालिका पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। 

सफाई कर्मचारी यूनियन मु.नगर के द्वारा सफाई कर्मचारियो की समस्याओ के समाधान हेतू पालिका प्रशासन को सौंपे गए मांग पत्र की समय सीमा व्यतीत हो जाने पर पालिका प्रांगण मे धरना-प्रदर्शन कर पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कर अपनी मांगो को जल्द से जल्द पुरा करने के लिए पालिका प्रशासन से मांग की गई, सफाई कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगो को पुरा करने के लिए पूर्व में भी कई बार पालिका प्रशासन को सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र दिये गये, जिन पर कई बार पालिका प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ समझौता वार्ता भी हो चुकी है लेकिन फिर भी पालिका प्रशासन अपने वायदे से मुकर रहा है और कोई भी समझौता सफाई कर्मचारियो के हित में लागू नही कर रहा है जिस कारण सफाई कर्मचारियों में उनके हितो की अनदेखी पर नाराज़गी है। सफाई कर्मचारियो की मांगे पूरी होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा । धरना-प्रदर्शन मे मुख्य रूप से चमन लाल ढिंगान अध्यक्ष, अरविंद कुमार उर्फ सोनू मचल महामंत्री,  अजय कुमार सफाई नायक, जितेंद्र कुमार सफाई नायक, शिवकुमार सफाई नायक, सुरेंद्र कुमार सफाई नायक, राजेश कुमार सफाई नायक, सूरज प्रकाश सफाई नायक, सोनू बिड़ला एडवोकेट, देवी प्रसाद सफाई नायक, मिलन सिंह, संजय भारती, सोमपाल सफाई नायक भूषण लाल सफाई नायक, प्रदीप गहलोत, अजीत चड्ढा, संजय नवजोत, राजेन्द्र, सुनील पारचा, किशोरी लाल  रणजीत, सरोज सुधा, रजनी, कोमल, व कार्यकारिणी के समस्त सदस्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...