मंगलवार, 10 अगस्त 2021

मेरी शिकायत करते हो: उद्यमियों पर भडके बिजली अधिकारी



मुजफ्फरनगर । उद्योग बन्धु की बैठक एक लम्बे अंतराल के बाद आज कचहरी स्थित सभागार में हुई नवागत ज़िलाधिकारी का स्वागत बुके देकर आईआईए, फ़ेडरेशन विद्युत सुरक्षा फ़ोरम व लघु उद्योग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। गजब तब हुआ जब बैठक से बाहर निकलते ही एक बिजली अधिकारी ने उद्यमियों को शिकायत का नतीजा भुगतने की धमकी दे डाली। 

ज़िलाधिकारी ने यूपीएसआईडीसी, एनएचएआई  व अन्य विभागों से सम्बंधित समस्याओं के लिए सीडीओ एडीएमई, जीएम डीआईसी  व आईआईए  के साथ संयुक्त समिति बना कर अगले उद्योग बन्धु से पहले इनका निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। विद्युत विभाग से सिर्फ़ एक अधिकारी आने पर आईआईए चेयरमैन ने ज़िलाधिकारी को बताया की उद्योग की समस्या इनकी प्राथमिकता नहीं है इस लिए उद्योग बंधु जैसी महत्वपूर्ण बैठक से अधिकारी नदारद रहते हैं। ज़िलाधिकारी ने सख़्त निर्देश देते हुए कहा की अगली बैठक में प्रत्येक विभाग का ज़िले का सर्वोच्च अधिकारी उपस्थित रहे व विद्युत विभाग के अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के लिए कहा। इस पर ज़िले के दोनों अधिकारी 10 मिनट बाद ही उपस्थित हो गए व आकर उद्योगों पर ही उल्टा आरोप लगाने लगे। जिस पर उद्यमियों में आक्रोश हुआ व उन्होंने कहा की विभाग को अपने सबस्टेशन  की व ट्रांसफार्मर की विद्युत सुरक्षा से ऑडिट कराना होता है लाइन व सबस्टेशन  जर्जर अवस्था में है ना ही अर्थिंग है, उनको ये दिखाई नहीं देता जब भी हम दबाव बनाते हैं तो स्थिति सुधर जाती है आप क्यों मेंटेनेंस रेगुलर नहीं करते। ज़िलाधिकारी ने सख़्त लहजे में विद्युत व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए व कहा उद्योग के साथ संवाद कर इसे हल करे मेरे पास भविष्य में विद्युत विभाग की समस्या नहीं आनी चाहिए। जिसके बाद उद्यमियों ने ज़िलाधिकारी का आभार किया।  बैठक के बाद बाहर निकलते में विद्युत विभाग के एक अधिकारी का पारा चढ़ गया उन्होंने उद्यमियों को धमकी भरे लहजे में कहा कि शिकायत ना करें। इस पर उद्यमियों व अधिकारी में तनातनी हो गयी जिसे अन्य अधिकारियों ने एक दूसरे को अलग किया। कुल मिला कर विद्युत विभाग की हटधर्मिता के कारण ज़िले के उद्योग के साथ-साथ आम आदमी भी बहुत परेशान है। 

   बैठक में आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुश पुरी, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज केडिया, पवन गोयल, अरविंद मित्तल, मनीष भाटिया, नवीन जैन फेडरेशन अध्यक्ष,  रजनीश सम्राट, मनीष पंकज, राज शाह उपभोक्ता फ़ोरम से, के.एल. अग्रवाल, अंकुर गर्ग, अमित गर्ग, जगमोहन, रजनीश त्यागी आदि अनेको गणमान्य उद्यमी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...