बुधवार, 4 अगस्त 2021

अरविंद केजरीवाल के साथ धक्का मुक्की, मंच से गिरे


 नई दिल्ली। हाथरस के बाद अब दिल्ली कैंट सियासी नेताओं की जियारत का केंद्र बन गया है। राहुल गांधी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली कैंट इलाके में 9 साल की मासूम के कथित रेप और हत्या के मामले को लेकर पहुंचे तो वहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। धक्का मुक्की के बाद वे मंच से गिर गये।

हत्या की शिकार बालिका का पीड़ित परिवार दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहा है। कई नेता पीड़ित परिवार से मिल रहे हैं। इसी बीच बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब परिवार से मिलने के लिए पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने सीएम केजरीवाल का विरोध किया। बाद में सीएम मंच पर पहुंचे लेकिन धक्का मुक्की और विरोध के चलते वे मंच से गिर गए। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने संभाला। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की। इसके बाद सीएम गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...