गुरुवार, 5 अगस्त 2021

लोकदल का गन्ना कार्यालय पर प्रदर्शन

 मुजफ्फरनगर । लोकदल कार्यालय पर आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर मुज़फ्फरनगर में जिला गन्ना अधिकारी का घेराव करते हुए रालोद के सभी नेतागण ओर कार्यकर्ताओं ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी। प्रदर्शन मे सैकड़ो कि संख्या में लोकदल कार्यकर्ता मौजूद रहे। किसानों ने ज़िला गन्ना अधिकारी व अपर जिलाधिकारी अमित कुमार को घंटों घरना स्थल पर बैठाया गया। गुरुवार को भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में किसान जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और वहां पर धरना-प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता प्रभात तोमर ने की व संचालन सत्यवीर वर्मा व कमल गौतम ने संयुक्त रूप से किया ।

वक्ताओं ने मुख्य रूप से गन्ना किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जल्द से जल्द गन्ना भुगतान कराने की अपील की । इसके साथ ही प्रशासन को चेताया की अगर बकाया गन्ना भुगतान जल्द से जल्द नहीं कराया जाता है तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा जल्द ही बकाया गन्ना भुगतान कराया जायेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व मंत्री धर्मबीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व चेयरमैन पुरकाजी तारिक मुस्तफा, क्षेत्रीय किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष उधम सिंह मंत्री, नौशाद खान, धर्मेंद्र राठी, कृष्णपाल राठी, मास्टर राजपाल सिंह, भूपेंद्र प्रधान, सोमपाल सिंह बालियान, देवेंद्र मलिक, विदित मलिक, सार्थक लटियान, पंकज राठी, अंकित सहरावत, बाल किशोर त्यागी, ओंकार बालियान, धर्मेंद्र तोमर, सोनू दतियाना, संजीव, दीन मोहम्मद, नसीम राणा, उदयवीर मास्टर, रमेश काकड़ा, विकास बालियान, शादाब अली, शहीर आलम, डॉ. मोनिका, राजू आढ़ती, रविंद्र सिंह, विनोद मलिक, विनोद मेघाखेड़ी, कंवरपाल फौजी, अमित मलिक आदि सैकड़ों रालोद पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...