गुरुवार, 26 अगस्त 2021

जिला परिषद बाजार में दो दुकानों पर छापेमारी, एक्सपायर्ड दवाइयां पकडी


मुजफ्फरनगर। औषधि विभाग द्वारा मेडिकल एजेंसी पर की कार्यवाही से हडकंप मचा रहा।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में आज अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री आलोक कुमार तथा नगर मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक सिंह के द्वारा जिला परिषद मार्केट स्थित जगदीश मेडिकल एजेंसी तथा सुमित मेडिकल एजेंसी पर औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ जांच की गई । जगदीश मेडिकल एजेंसी से औषधि विभाग की टीम द्वारा सैंपल लिए गए वही सुमित मेडिकल एजेंसी पर एक्सपायर्ड दवाइयां प्राप्त हुई। सहारनपुर तथा मुजफ्फरनगर औषधि विभाग के अधिकारियों द्वारा सुमित मेडिकल एजेंसी पर जांच की कार्रवाई जारी है। जांच पूर्ण होने के उपरांत दोषी व्यक्तियों के ऊपर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...