रविवार, 29 अगस्त 2021

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल व एडीएम प्रशासन से वार्ता के बाद सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म

 



मुज़फ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह की मौजूदगी में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल की सफाई कर्मचारियों के साथ वार्ता के बाद समझौते के बाद सफाईकर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी। लगभग 2 घंटे वार्ता उपरांत सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा अपनी कूड़ा वाहन हड़ताल को वापस ले लिया गया तथा यह वादा किया गया की वह अभी से सफाई कार्य करते हुए कल जन्माष्टमी का त्योहार पर नगर में उत्कृष्ट सफाई करेंगे l  वार्ता में मुख्य रूप से सफाई कर्मचारियों का 10 व 16 तथा 26 वर्ष की संतोषजनक सेवाओं पर एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि के साथ उनके एरियर का भुगतान का निर्णय लिया गया इसके अलावा नगर की बढ़ती आबादी तथा सफाई व्यवस्था में सुधार लाने हेतु 68 आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों का ठेका बोर्ड स्वीकृति की प्रत्याशा में ठेका छोड़ा जाएगा। साथ ही 32 आउटसोर्सिंग कर्मियों को बढ़ाए जाने हेतु प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जाएगा सफाई उपकरणों की सफाई नायको से डिमांड लेकर खरीदारी की जाएगी l अध्यक्ष द्वारा संघ को उनकी 200 रेहडे दिलवाए जाने के संबंध में कहा गया कि 50 रेडो की आपूर्ति हेतु निविदा प्रक्रिया बोर्ड फंड से हो रही है तथा डेढ़ सौ रेहडे स्वीकृति की प्रक्रिया में है l अमित कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा संघ पदाधिकारियों से कहा गया कि वह आकस्मिक रूप से वाडो मैं सफाई नायक तथा सफाई कर्मियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण करेंगे तथा सफाई नायक 01 सितंबर से उपस्थित सफाई कर्मियों की उपस्थिति को प्रमाणित करेंगे। पर्यवेक्षण में ऐसा ना पाए जाने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी l साथ ही सफाई कर्मी नियमित रूप से समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होकर कार्य करेंगे l इसके अलावा वार्ड में सफाई नायक के साथ-साथ पालिका के लिपिकगण सफाई कर्मियों की उपस्थिति एवं कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे l ए डी एम प्रशासन महोदय के द्वारा यह भी कहा गया की कार्यरत आउटसोर्सिंग एवं संविदा कर्मचारियों के द्वारा कार्य पर अनुपस्थित रहने पर उन्हें सेवा से पृथक किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में समस्त कर्मचारियों के अवशेष बकाया 9 करोड़ 57 लाख रुपए की धनराशि का उन्हें भुगतान किया है तथा आज जो भी कर्मचारी सेवा निर्वत होता है तो उसके समस्त दे देयको का भुगतान नियम अनुसार तत्काल कर दिया जाता है। समस्त बिंदुओं पर संघ एवं पालिका प्रशासन द्वारा सहमति होने पर संघ द्वारा कूड़ा वाहन हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की गई तथा चेयरमैन जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए l बैठक में पालिका अध्यक्ष  के अलावा मुख्य रूप से अमित कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन, हेमराज सिंह अधिशासी अधिकारी , डॉ अतुल कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चमन लाल, महामंत्री अरविंद उर्फ सोनू मचल, सूरज प्रकाश, जितेंद्र कुमार, सुधीर कुमार सफाई नायकगण, गगन महिंद्रा,  विवेक कुमार , मोहन कुमार, नितिन कुमार लिपिकगण एवं स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू मौजूद रहे।
पालिकाध्यक्ष ने वार्ता के बाद बताया कि सफाई कर्मचारियों की मांगे मान ली गई हैं। सफाई कर्मचारी पिछले कई दिनों से दस सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका परिसर में धरने पर बैठे हुए थे। शनिवार को सफाई कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगों को लेकर कूड़ा वाहनों को रोक दिया। कूड़ा वाहन रूकने के कारण शहर के करीब 43 डलावघरों से कूड़ा नहीं उठ पाया। वहीं शहरी क्षेत्र में पहले दिन की हडताल से गंदगी फैल गई थी। इस दौरान शामिल देवी प्रसाद सफाई नायक, अर्जुन सिंह सफाई नायक, भूषण लाल सफाई नायक, जितेंद्र सफाई नायक , बिल्लू , नीरज कुमार, राकेश ढिंगान, सोमपाल सफाई नायक, सुरेंद्र कुमार सफाई नायक, दीपक पारचा, मिलन सिंह बिड़ला, धर्मेंद्र मचल, विशाल, दीपक, संजय भारती, प्रवीण मचल, नीरज उटवाल, सोनू कुमार एडवोकेट, आशीष सफाई नायक, दीपक भारती, राजेन्द्र, रमाकान्त आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...