सोमवार, 9 अगस्त 2021

मिशन शक्ति के तहत दस अगस्त को करिए मन की बात

 


मुज़फ्फरनगर। जनपद में मिशन शक्ति के अंतर्गत हक़ की बात-जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 10 अगस्त, 2021 मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगा, जिसमें यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा तथा दहेज आदि के सम्बंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं के साथ-साथ बालक-बालिकाओं के लिए मनोचिकित्सा व कैरियर काउंसिलिंग के विषय में बालक-बालिकाओं, छात्राओं, महिलाओं द्वारा ऑनलाइन एवं फोन नम्बर 7906551587 पर फोन कॉल के माध्यम से विशेषज्ञों से सलाह/प्रश्न भी पूछे जा सकेंगे।

*YOUTube* के माध्यम से जुड़ने के लिए DPOMuzaffarnagar चैनल क्लिक करें।

http://www.youtube.com/DPOMuzaffarnagar

- मिशन शक्ति के तहत जनपद में दो घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन।

- स्थानीय मुद्दों के अलावा, अपनी सुरक्षा, संरक्षण, यौन हिंसा व घरेलू हिंसा आदि पर रखेंगे अपनी बात। 

- बालिकाएं भी पोषण, स्वास्थ्य व अन्य मुद्दों पर कर सकतीं हैं बात। 

मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार (10 अगस्त) को महिलाएं और बच्चे अपने जनपद के जिलाधिकारी से सीधे तौर पर ‘हक़ की बात’ करेंगी। इसके लिए जिले में पूर्वाहन 11 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य दो घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिलायें और बच्चे स्थानीय समस्याओं के साथ ही यौन शोषण, घरेलू हिंसा, दहेज़, आर्थिक समस्याओं, शिक्षा तक पहुंच की उपलब्धता की समस्या आदि पर जिलाधिकारी से बात करेंगी, अपने सुझाव देंगी और जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निवारण हेतु संबधित विभागों या अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। 

जिलाधिकारी से सीधे हक़ की बात करने के लिए जिले में  डेडिकेटेड फोन लाइन, यू Tube, Facebook, Twitter Live Streaming आदि माध्यमों का प्रयोग किया जाएगा। इस आयोजन से महिलाओं को अपनी समस्याओं को उचित फोरम पर उठाने का जहाँ मौका मिलेगा वहीँ अपनी बात को उठाने में आड़े आने वाली हिचक भी दूर होगी। महिलायें तथा बच्चे या उनकी ओर से कोई भी घरेलू हिंसा, दहेज़ शोषण, शारीरिक और मानसिक शोषण, लैंगिक असमानता, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, यौनिक हिंसा व छेड़छाड़ आदि मुद्दों पर बात करने के साथ ही इससे निपटने का सुझाव भी जिलाधिकारी के सामने रख सकते हैं। इसके अलावा पोषण और स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों तथा अगर किसी महिला या बच्चे की किसी प्रकरण में कहीं सुनवाई नही हो रही है तो भी आने जिलाधिकारी से सीधे बात कर सकते हैं। 

महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति के तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के साथ संयुक्त कार्ययोजना बनाकर इसे चलाया जा रहा है।

इन असुरक्षित स्थानों की भी दे सकतीं हैं सूचना : 

- विद्यालय के पास शराब की दुकान।

- विद्यालय के समय आस-पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा। 

- किसी घर में महिला या बच्चे के साथ किसी प्रकार की हिंसा होना। 

- आने-जाने वाले रास्ते में लाइट न होने से अँधेरे में असुरक्षित माहौल। 

- विद्यालय में चहारदीवारी, शौचालय, भेदभाव रहित वातावरण का न होना।

- घरों में शौचालय की व्यवस्था का न होना।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...