गुरुवार, 5 अगस्त 2021

शिवचौक समेत सभी मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए पुलिस फोर्स तैनात



मुजफ्फरनगर। प्रतिबंध के बावजूद इक्का-दुक्का शिवभक्तों का गंगाजल लेकर पहुंचने का क्रम जारी है। इस बीच महाशिवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शिव चौक पहुंचे एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस को वहां मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। 

मुजफ्फरनगर में आज देर रात से भगवान शंकर का जलाभिषेक शुरू हो जाएगा जिसके लिए महाशिवरात्रि के पावन पर्व को सकुशल व सुरक्षित संपन्न कराने के लिए देर शाम एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। एसपी सिटी ने शिव मूर्ति संचालक मंडल के पदाधिकारियों व शहर कोतवाल संतोष त्यागी से महाशिवरात्रि पर्व पर  भक्तों द्वारा जलाभिषेक करने के लिए पूरी जानकारी ली और उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए।


पुलिस ने शिव मूर्ति के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग और व्यवस्थाओं को सही किया। देर रात जलाभिषेक के लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं बाहर से आने वाले कांवड़ियों को शिव मूर्ति पर जल चढ़ाने व  सुरक्षा व्यवस्था को वॉलिंटियर तैनात किये गये हैं। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने शिव मूर्ति की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के शहर कोतवाल को दिशा निर्देश दिए। जिले में तमाम मंदिरों पर जलाभिषेक के दौरान पुलिस तैनात रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...