बुधवार, 25 अगस्त 2021

नरेंद्र मित्तल अध्यक्ष और सुमित गर्ग महामंत्री चुने गए


मुजफ्फरनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग का मुज़फ्फरनगर आगमन हुआ और मुज़फ्फरनगर के सभी व्यापारियों ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात मुज़फ्फरनगर नगर इकाई के सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से एक बार फिर से अध्यक्ष पद पर नरेन्द्र मित्तल एवं नगर महामंत्री पद पर सुमित गर्ग को निर्वाचित किया। दोनों पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग जी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गर्ग, प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री अनिल कंसल, प्रदेश युवा महामंत्री जयवीर सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री हर्षवर्धन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया उपरान्त उपस्थित व्यापारियों ने  मालाओं से लाद दिया, तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने सभी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सम्बोधित किया। सभा में मुख्यरूप से अमित गर्ग, अनिल कंसल, हर्षवर्धन जैन, जयवीर सिंह, ओमकार अहलावत, राकेश अग्रवाल, नरेन्द्र मित्तल, सुमित गर्ग, प्रमोद गोयल,अजय गर्ग,  राजीव गुप्ता, सोहन लाल गर्ग, राजीव सिंघल, राजकुमार तायल, सत्यवीर वर्मा, संजीव अग्रवाल, चौधरी शिवकुमार, सुनील सैनी आदि अनेकों व्यापारियों ने नगर अध्यक्ष नरेन्द्र मित्तल व सुमित गर्ग  नगर महामंत्री को फूल मालाओं से लाद कर खुशी का इजहार किया तथा अभिनदंन व स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...