मंगलवार, 10 अगस्त 2021

स्वामी यतीश्वरानंद को जेड प्लस सुरक्षा की मांग


नई दिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अधिवक्ता संजया शर्मा , उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित देश भर के प्रांतीय नेताओं ने गाजियाबाद के डासना में हिन्दू युवक सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वामी यति नरसिंहानंद के आश्रम में बिहार के दरभंगा के एक साधु नरेशानन्द स्वामी पर जानलेवा हमले पर आक्रोश व्यक्त किया है । यह जानकारी आज जारी बयान में हिन्दू महासभा जिला अयोध्या के अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने दी ।

 जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि यति नरसिम्हानंद लंबे समय से जेहादियों के निशाने पर हैं । यति नरसिम्हानंद की हत्या के षड्यंत्र में अनेक जेहादी कई बार गिरफ्तार भी हो चुके हैं । हिन्दू महासभा तत्काल यति नरसिम्हानंद को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है । हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने साधु पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमलावरों के निशाने पर यति नरसिम्हानंद थे , किन्तु हमला किसी अन्य साधु पर हो गया । उन्होंने कहा कि यति नरसिम्हानंद का आश्रम 90 फीसदी मुस्लिम आबादी के बीच है,और हिन्दू महासभा लंबे समय से आश्रम को कड़ी सुरक्षा प्रदान करने की मांग करती रही है । यदि मांग पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया होता तो आज साधु पर जानलेवा हमले की घटना को रोका जा सकता था । प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि यति नरसिम्हानंद दिसंबर में धर्म संसद का आयोजन कर जेहादियों का सच सामने लाने की तैयारी कर रहे हैं ,  जिसके लिए वो पूरे देश मे जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं । जेहादी नरसिम्हानंद के अभियान से भयभीत हैं और उन्हें अपने रास्ते से हटाने के लिए बारंबार उनकी हत्या का प्रयास कर रहे हैं । हिन्दू महासभा अयोध्या जिला अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि गत वर्षों में योगी आदित्यनाथ के शासन में साधु संतों की हत्याओं और जानलेवा हमलों में तेजी से वृद्धि हुई है , जो गंभीर चिंता का विषय है । उन्होंने डासना में साधु पर हुए हमले में वहां तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुए हमले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की है । जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि यति नरसिम्हानंद को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया नही करवाई गई तो राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज के नेतृत्व में देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...