शनिवार, 14 अगस्त 2021

सिसौली में विधायक उमेश मलिक पर हमला, कालिख फेंकी गाड़ी में तोड़फोड़

 





मुज़फ्फरनगर। किसानों की राजधानी कही जाने वाली सिसौली गांव में आज बुढ़ाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर भाकियू समर्थकों ने हमला किया। युवकों ने विधायक की गाड़ी पर काला तेल फेंकने के साथ पथरबाजी करतें हुए की तोड़फोड़ कर शीशे भी तोड़ डाले। विधायक के ड्राईवर ने किसी तरह गाड़ी लेकर सिसौली गाँव में उपद्रव कर रही भीड के बीच से निकाला। हुड़दंग कर रहे लोगों को स्थानीय पुलिस ने बड़ी मुश्किलों से रोका। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान भी भौराकलां थाने पर पहुंचे हैं। 

हमले की सूचना पर भाकियू के नेता भी भौराकलां थाने में पहुंच गए। डीएम चंद्र भूषण सिंह व एसएसपी अभिषेक यादव भौराकलां थाने में पहुंच गए। बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर हमले के बाद सिसौली में पंचायत शुरू हो गई है। भाकियू द्वारा पंचायत में पदाधिकारी व कार्यकर्ता बुलाए गए हैं।
सिसौली में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए बुढ़ाना के भाजपा विधायक उमेश मलिक पर जानलेवा हमले के साथ उमेश मलिक के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनकी कार पर कालिख फेंक दी। इस दौरान भीड़ ने उनकी स्कॉर्पियो कार पर पथराव किया, जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान विधायक और अन्य नेताओं ने भागकर अपनी जान बचाई। उमेश मलिक का कहना है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है। मलिक ने बताया कि हमला भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने किया है। पथराव में उनके सहायक धर्मेंद्र और सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल दीपक को चोट लगी है। विधायक ने बताया कि इस संबंध में वे भोराकलां थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक सिसौली में जन कल्याण समिति की पहली वर्षगांठ पर हुए कार्यक्रम में भाग लेने गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...