मंगलवार, 10 अगस्त 2021

शहर की बिजली व्यवस्था पर कुपित कपिल देव अग्रवाल ने अफसरों की क्लास लगाई


मुजफ्फरनगर। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने प्रबंध निदेशक व जनपद के बिजली अधिकारियों को विद्युत समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने बार बार चेतावनी के बाद भी स्थिति में सुधार ना होने पर गुस्सा जताया। 

विदित रहे, शहर के शामली रोड, कृष्णापुरी, प्रेमपुरी, इमामबाडा, खालापार, मिमलाना रोड, शाहबुद्दीनपुर रोड, नियाजुपुरा, रामपुरम, रामलीला टिल्ला, जाट कॉलोनी, नुमाईश कैंप, मेरठ रोड, इंदिरा कॉलोनी, केवलपुरी, रामपुरी आदि क्षेत्रों में बिजली की लगातार समस्याएँ बनी रहती है।

इन क्षेत्रों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद के बिजली अधिकारियों को अपने आवास पर बुलाकर समस्याओं के कारण व समाधान की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि इन क्षेत्रों में ओवरलोड रहता है जिस कारण ट्रांसफार्मर्स फुंकते रहते है।

मंत्री कपिल देव ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 मेरठ के प्रबंध निदेशक को दूरभाष प एवं पत्र लिखकर यहाँ विद्युत ट्रांसफार्मर्स बदलने, जर्जर तार बदलने तथा जरूरत के स्थानों पर नये खंभे लगाकर एलटी लाईन (एबीसी केबिल द्वारा)  बनाये जाने के निर्देश दिये।

साथ ही उन्होंने शहर की हृदय स्थली शिवचौक के आस-पास के क्षेत्रों में, शिवचौक से अस्पताल, मीनाक्षी चौक, टाउन हॉल, सर्राफा चौक तक विद्युत लाईनों को अंडरग्राउंड कराये जाने को कहा।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य भारत सरकार की Revamped Reforms-Linked Results-Based Distribution Sector Scheme के अंतर्गत कराया जा सकेगा।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता बीके मिश्रा, अधिशासी अभियंता (नगर) ओपी मिश्रा, अधिशासी अभियंता डिवीजन-3 एके वर्मा उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...