बुधवार, 25 अगस्त 2021

मांग ना मानने पर मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों का घेराव करेगी सफाई कर्मचारी यूनियन

 


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद के प्रांगण में अपनी जायज मांगो के समाधान के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियो के धरना-प्रदर्शन का आज छटा दिन हो चुका है पालिका प्रशासन द्वारा कोई समाधान न करने के कारण, सफाई कर्मचारियो के द्वारा धरना-प्रदर्शन को आज सांकेतिक भूख हड़ताल के रूप मे परिवर्तित कर दिया गया है सांकेतिक भूख हड़ताल पर सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्रीचमन लाल ढिंगान, संजय भारती, अजीत चड्ढा, पालससिंह व मिलन सिंह बिड़ला बैठ गए । लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा अभी तक अपनी जायज मांगो के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियो की सुध लेने वाला कोई भी शख्स सामने नही आया है ना ही किसी पालिका के सम्मानित सभासद ने अपने सफाई कर्मचारियो की समस्याओ के प्रति दो शब्द कर्मचारी हित में कहे है जबकि वो कर्मचारियो की समस्याओ के बारे में सब कुछ जानते है । अगर सफाई कर्मचारियो की समस्याओ का समाधान नही किया जाता तो विवश होकर सफाई कर्मचारी संघ को अगला कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसमे कूड़ा वाहन रोकना, काम बंद हड़ताल करना आदि । धरने का नेतृत्व कर रहे चमन लाल ढिंगान अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ ने बताया कि जिले के किसी भी जनप्रतिनिधि ने धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियो के हित मे कोई बात नही की जिससे सफाई कर्मचारियो में आक्रोश है उन्होंने ने बताया कि उनके हित में कोई बात न कहने के कारण मन्त्रिओ व जनप्रतिनिधियो के आवास का घेराव करेगें। धरना-प्रदर्शन पर सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी चमन लाल ढिंगान अध्यक्ष, अरविंद कुमार उर्फ सोनू मचल महामंत्री, शैलेंद्र चंद्रील, मनोज सौदाई एडवोकेट, हरफूल सिंह गहलोत, राजेंद्र, बबलू लाला, पाल्लेराम, सोनू एडवोकेट, राकेश धींगान, जितेंद्र, देवी प्रसाद सहित काफी संख्या मे सफाई कर्मचारी मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...