रविवार, 29 अगस्त 2021

किसी की गाड़ी पर कालिख फेंकने, गाड़ी के शीशे तोड़ने एवं विकास कार्य के पत्थर तोड़ने से उसे हराया नहीं जा सकता: उमेश मलिक

 


मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक एवं फायर ब्रांड नेता उमेश मलिक ने आज कुरालसी गांव के सिद्ध पीठ शाकुंभरी देवी मंदिर के सुंदरीकरण शिलान्यास एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है।

विधायक उमेश मलिक कार्यक्रम में विरोधियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि किसी की गाड़ी पर कालिख फेंकने, गाड़ी के शीशे तोड़ने एवं विकास कार्य के पत्थर तोड़ने से उनको हराया नहीं जा सकता है। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि डॉक्टर संजीव बालियान के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट होकर लड़ रहा था लेकिन संजीव बालियान के विकास कार्य एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम पर जनता ने अपनी मुहर लगाते हुए तमाम विपक्ष को हराकर संजीव बालियान को दोबारा चुनाव जीतया था। 

उन्होंने कहा कि कुरालसी गांव के सिद्ध पीठ शाकुंभरी देवी मंदिर की माता के आशीर्वाद से चुनाव जीता गया था। अब भी माता के आशीर्वाद से मैं अपने चुनावी अभियान का आगाज आज से कर रहा हूँ। उन्होंने इस दौरान अपने विकास कार्य गिनाए। इस दौरान जिला पंचायत चैयरमेन वीरपाल निर्वाल, शाहपुर चैयरमेन प्रमेश सैनी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...