गुरुवार, 5 अगस्त 2021

फंगस से सूजडू निवासी व्यक्ति की मौत



मुजफ्फरनगर । निकटवर्ती गांव सूजड़ू में फंगस से एक व्यक्ति की मृत्यु होने से परिवार में कोहराम मच गया। 

बताया गया है कि अब्दुल हलीम उर्फ गुड्डू पुत्र इरशाद निवासी खालसा पट्टी सूजड़ू  को दो तीन दिन पहले सांस की दिक्कत होने पर मेरठ न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जांच में फंगस की पुष्टि हुई। उनकी आज मृत्यु हो गयी। फंगस को लेकर गांव के ग्रामीणों में दहशत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...