मंगलवार, 24 अगस्त 2021

बकायेदार चीनी मिलों को जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की कड़ी चेतावनी

 


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह द्वारा अमित सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं डा.आर.डी.द्विवेदी जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर की उपस्थिति में जनपद की चीनी मिलों के अधिकारियों के साथ गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा हेतु बैठक की गई जिसमें जिला गन्ना अधिकारी द्वारा जनपद की चीनी मिलों के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति से अवगत कराया गया। चीनी मिलवार गन्ना मूल्य देय, भुगतान एवं अवशेष की स्थिति निम्नानुसार पायी गई-

क्र.सं. नाम चीनी मिल गन्ना मूल्य (लाख रूपये) भुगतान का प्रतिशत

देय भुगतान अवशेष

1 खतौली 76000.02 76000.02 0.00 100

2 तितावी 53768.38 52251.30 1517.08 97.18

3 भैसाना 44723.97 17001.36 27722.61 38.01

4 मन्सूरपुर 46657.55 46657.55 0.00 100

5 टिकौला 55138.92 55138.92 0.00 100

6 खाईखेडी 20748.94 19320.00 1428.94 93.11

7 रोहाना 10749.26 10749.26 0.00 100

8 मोरना 16836.06 11795.53 5040.53 70.06

योग 324623.10 288913.94 35709.16 89.00

समीक्षा में पाया गया कि चीनी मिल टिकौला, खतौली, मन्सूरपुर एवं रोहाना कलां द्वारा पेराई सत्र 2020-21 का शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया हैं, जिस पर सन्तोष व्यक्त किया गया। जनपद की अन्य चीनी मिलों में चीनी मिल तितावी के यूनिट हैड द्वारा अवगत कराया गया कि पेराई सत्र 2020-21 का 1.64 करोड रू. आज भुगतान किया जा रहा है तथा लगभग 10.00 करोड रू. किसानों को उपलब्ध कराये गये एग्री इनपुट से समायोजित करने के उपरान्त चीनी मिल पर अवशेष 3.50 करोड रूपये का भुगतान दिनांक 31 अगस्त तक किसानों को कर दिया जायेगा। चीनी मिल खाईखेडी के अध्यासी/उपाध्यक्ष द्वारा भी 31 अगस्त तक उक्तानुसार बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया गया। चीनी मिल तितावी एवं खाईखेडी के प्रतिनिधि को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वह  31 अगस्त तक सम्पूर्ण अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित करें। चीनी मिल मोरना के प्रधान प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी चीनी मिल को रू. 8.53 करोड सब्सिडी की धनराशि तथा लगभग रू. 12 करोड शासन से सब्सिडी/सहायता के रूप में यथाशीघ्र प्राप्त होने की सम्भावना हैं, इस प्रकार चीनी मिल द्वारा 05 सितम्बर से पूर्व लगभग 20 करोड रूपये भुगतान कर दिया जायेगा। चीनी मिल मोरना के प्रधान प्रबन्धक को प्रयास कर दिनांक 15.09.2021 तक सम्पूर्ण अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिये गये। चीनी मिल भैसाना के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि चीनी मिल द्वारा चीनी बिक्री कर भुगतान कराया जा रहा है माह अगस्त मे अब तक 46 करोड का भुगतान कर दिया गया है तथा 31 अगस्त तक कुल 60 करोड का भुगतान कर दिया जायेगा। भैसाना चीनी मिल प्रतिनिधि द्वारा प्रत्येक माह रू. 60 करोड का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा भैसाना चीनी मिल प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि चीनी बिक्री मे तेजी लाकर तथा अन्य संसाधनों से किसानों का यथाशीघ्र भुगतान सुनिश्चित करायें, अन्यथा की स्थिति में विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया चीनी मिल द्वारा टैगिंग आदेशों का पूर्णतः अनुपालन नही किया जा रहा है, जिस पर रोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा पुनः चीनी मिल प्रतिनिधि को कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु कहा गया।

2- पेराई सत्र 2021-22 हेतु चीनी मिलों के रिपेयर एवं मेन्टिनेंस की समीक्षा- समीक्षा में चीनी मिलों के रिपेयर एवं मेन्टिनेंस की स्थिति निम्नानुसार पायी गयी-

क्र.सं. नाम चीनी मिल रिपेयर/मेन्टिनेंस कार्य का प्रतिशत मिल चलने की संभावित तिथि

मिल हाऊस ब्वायलिंग हाऊस पावर हाऊस ब्वायलर रिपेयर/ मेन्टिनेंस पूर्ण होने की संभावित तिथि

1 खतौली 24 25 25 24 15.10.2021 28.10.21

2 तितावी 40 35 40 41 25.10.2021 01.11.21

3 भैसाना 70 70 70 70 20.10.2021 25.10.21

4 मन्सूरपुर 40 40 35 40 25.10.2021 25.10.21

5 टिकौला 48 40 43 44 25.10.2021 29.10.21

6 खाईखेडी 38 37 36 37 15.10.2021 31.10.21

7 रोहाना 35 35 50 50 31.10.2021 15.11.21

8 मोरना 51 48 53 51 25.10.2021 01.11.21

बैठक में उपस्थित सभी चीनी मिलों के यूनिट हैड/प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक दशा में 15 अक्टुबर, 2021 तक अपनी-अपनी चीनी मिलों के रिपेयर/मेन्टिनेंस का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा आगामी पेराई सत्र 2021-22 हेतु चीनी मिलों के पेराई सत्र प्रारम्भ करने की तारीख 16 से 25 अक्टुबर के मध्य निर्धारित करते हुए जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर को लिखित रूप में सूचित करें।

बैठक में ए.के.दीक्षित, चीनी मिल मन्सूरपुर, सुधीर कुमार, चीनी मिल तितावी, कमल रस्तौगी प्रधान प्रबन्धक, चीनी मिल मोरना, लोकेश कुमार, चीनी मिल रोहाना कलां, धीरज कुमार महाप्रबन्धक, गन्ना चीनी मिल तितावी, कुलदीप राठी महाप्रबन्धक गन्ना चीनी मिल खतौली, संजीव कुमार महाप्रबन्धक गन्ना चीनी मिल खाईखेडी, नरेश मलिक महाप्रबन्धक गन्ना चीनी मिल रोहाना, देवेन्द्र कुमार महाप्रबन्धक गन्ना चीनी मिल भैसाना उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...