मंगलवार, 24 अगस्त 2021

डीएम चंद्र भूषण सिंह की दखल पर शुरू हुआ एटूजेड प्लांट


मुजफ्फरनगर । डीएम की दखल के बाद पिछले कई माह से बंद पडे एटूजेड प्लांट को गाजियाबाद से तकनीशियन को बुलवाकर चालू करा दिया गया। प्लांट में भरे पानी की भी निकासी करायी गई है। मंगलवार को जल निकासी का कार्य पूर्ण हो गया है। नगर पालिका ईओ, जेई, नगर स्वास्थ्य अधिकारी और पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई ने एटूजेड प्लांट का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कूड़ा निस्तारण के लिए लगाए गए एटूजेड प्लांट में जलभराव होने के कारण बंद होने पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद पालिका के नोडल अधिकारी (एडीएम प्रशासन) अमित सिंह ने इस प्लांट को शुरू कराने को तकनीकि विशेषज्ञ बुलाने के निर्देश दिए थे। एडीएम प्रशासन ने बताया कि इस प्लांट को चालू करने के लिए यहां से पानी की निकासी कराई। पानी की निकासी करने के लिए पालिका की टीम को कई दिन लगे। एडीएम (प्रशासन) अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को पानी की निकासी का कार्य पूर्ण हो गया है। गाजियाबाद से तकनीशियन को बुलवाकर एटूजेड प्लांट को चालू किया गया है। एटूजेड प्लांट का ईओ, जेई नगर स्वास्थ्य अधिकारी और पीडब्ल्यूडी जेई के द्वारा निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्लांट को चालू करा दिया गया है अब शीघ्र कूडा निस्तारण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...