शनिवार, 14 अगस्त 2021

सपा बूथ सम्मेलनों से जीतेगी विधानसभा का रण


मुजफ्फरनगर। सपा की मासिक मीटिंग में सपा नेताओं ने 2022 विधानसभा की मजबूत तैयारी के लिए बूथ सम्मेलन के जरिये जनता में भाजपा सरकार की नाकामी की पोल खोलने का फैसला किया है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज लोगो की बेरोजगारी भूख व नोकरी से वंचित करने की जिम्मेदार भाजपा सरकार है।

भाजपा सरकार की असफलता व संवेदनहीनता के चलते ही किसान, मजदूर,युवा त्रस्त होकर भाजपा सरकार बनवाने पर पछता रहा है। इन सब से निजात पाने के लिए अब जनता सपा सरकार बनवाने के लिए 2022 का इंतजार कर रही है। पूर्व मंत्री उमा किरण व पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने भाजपा की नाकामी जनता के बीच ले जाने व 2022 चुनाव में सपा की मजबूती के लिए बूथ सम्मेलन को जरूरत बताया।

पूर्व प्रत्याशी मीरापुर लियाकत अली व पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने सपा कार्यकर्ताओं से भाजपा की नफरत फैलाने की साजिश से सावधान रहकर अपने बूथ क्षेत्र को मजबूत करने का आह्वान किया। मीटिंग का संचालन कर रहे सपा जिला महासचिव जिया चौधरी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि प्रदेश में भाईचारे व विकास के माहौल के लिए सपा सरकार जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...