गुरुवार, 12 अगस्त 2021

ट्यूशन जा रहे बालक का बाइक सवार बदमाशों ने किया अपहरण


मुजफ्फरनगर। शहर के जानसठ रोड स्थित अलमासपुर चौराहे के पास ट्यूशन के लिए जा रहे मासूम के बाइक सवार बदमाशों द्वारा अपहरण की घटना पुलिस और परिवार वालों के लिए पहेली बन गई है। मामले को लेकर पुलिस के हाथ सीसी टीवी फुटेज में अपहरणकर्ताओं के चेहरे तो आए हैं, लेकिन उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। 

बताया गया है कि मंगलवार सुबह अलमासपुर निवासी मोनू का सात वर्षीय पुत्र वासु सुबह करीब आठ बजे ट्यूशन के लिए जा रहा था। वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया और फरार हो गए। उसके शोर मचाने के बाद लोग आए, लेकिन तब तक अपहरणकर्ता वहां से जा चुके थे। बताया गया है कि इसके बाद जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। इसके बावजूद उसका कोई सुराग ना लगने पर गत दिवस पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू करते हुए मौके पर पहुंच कर पूछताछ की। संयोग से घटना स्थल के पास एक सीसी टीवी कैमरा लगा था। इसकी जांच के बाद उसकी फुटेज में अपहरणकर्ता बच्चे को उठाकर ले जाते नजर आए। पुलिस ने यह फुटेज कब्जे में लेकर उनका पहचान का प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि अभी तक उसे इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है।


परिवार के लिए रेलवे में गई जमीन का मुआवजा अभिशाप बन गया। शक जताया जा रहा है कि परिवार से जुडा कोई व्यक्ति ही इसके पीछे हो सकता है। बताया गया है कि मोनू के परिवार की कुछ जमीन रेलवे में गई थी। इसका मुआवजा भी मिला था। हालांकि परिवार वालों का कहना है कि इसके बारे में परिवार के लोगों के अलावा किसी को जानकारी नहीं थी। इस बीच उनका शक है कि परिवार से जुडा कोई व्यक्ति इस अपहरण की घटना में शामिल हो सकता है। उनका कहना है कि परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं है। उनका कहना है कि जिस तरह वासु का अपहरण किया गया उस समय और भी बच्चे साथ थे, लेकिन केवल वासु को ही अपहरणकर्ता उठाकर ले गए। इस बीच एक अज्ञात फोन से उनके नंबर पर फोन भी आया है, हालांकि हेलो कहकर फोन कट गया और किसी ने कोई बात फिरौती आदि को लेकर नहीं की। फिलहाल पुलिस अपहरण की इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...