मंगलवार, 17 अगस्त 2021
अपहृत बच्चा बरामद करने पर नई मंडी पुलिस को सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर । विगत दिवस थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव अलमासपुर से 7 वर्षीय वंश नामक बच्चा ट्यूशन जाते वक्त अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया था। अपहरण की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया था वहीं पुलिस ने दिन रात मेहनत करके उस बच्चे को 3 दिन बाद गांव बागोवाली के जंगलों में स्थित सुनसान पड़े भट्टे से एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय वह थाना नई मंडी इंचार्ज अनिल कपरवान व एसओजी के अथक प्रयासों से पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में सकुशल बरामद कर लिया था। तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए थे और दो पुलिसकर्मी भी आमने-सामने की फायरिंग में घायल हो गए थे। जिसके बाद अपह्रत बच्चा सकुशल बरामद कर पुलिस फूली नहीं समा रही थी। बच्चे के माता-पिता व परिजन भी जबरदस्त खुशी का इजहार कर रहे थे। इसी कड़ी में देर रात अपह्रत बच्चे के सकुशल बरामद होने पर परिजनों द्वारा ढोल नगाड़े बजाकर वह फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर मुजफ्फरनगर पुलिस के थाना नई मंडी इंचार्ज अनिल कपरवान व क्राइम ब्रांच पुलिस वालों को जोरदार तरीके से सम्मानित स्वागत किया गया। परिजनों ने मुजफ्फरनगर पुलिस की जमकर बढ़ाई की और कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस हमारे लिए देवदूत है जिनकी वजह से आज हमारा बच्चा हमे सकुशल प्राप्त हुआ है और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मुजफ्फरनगर में भी पुलिस की वजह से सब लोग सुरक्षित हैं। हमारी यूपी की पुलिस व मुजफ्फरनगर की पुलिस एक काबिल पुलिस है और हर कोई सुरक्षित है। मुजफ्फरनगर पुलिस को सम्मानित करने में सैकड़ों अलमासपुर के ग्रामवासी मौजूद रहे।
Featured Post
जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें