गुरुवार, 12 अगस्त 2021

मिशन शक्ति के अंतर्गत मनाया कन्या जन्मोत्सव


मुज़फ़्फ़रनगर । मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सभी जिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इसके साथ ही सभी 498 ग्राम पंचायतों में ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक भी आयोजित कराई गई। जिला महिला चिकित्सालय में एसडीएम मुख्यालय श्री पुष्करनाथ जी के द्वारा जन्मी 25 बालिकाओं को भैरव फाउण्डेशन के सहयोग से कंबल वितरित किये गये। जिला महिला चिकित्सालय में बालिकाओं के द्वारा केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। जिला महिला चिकित्सालय में जन्मी 25 बालिकाओं के नाम पर वृक्षारोपण कर बालिकाओं तथा पुरुषों को उन वृक्षों के संरक्षण का दायित्व सौंपकर पुरुषों की सहभागिता सुनिश्चित कराई गई्रे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भू्रण हत्या के विषय पर चर्चा की गई एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलायी गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक नीरज गौतम, सह संयोजक अलंकार त्यागी ने भैरव फाउंडेशन के साथ मिलकर बेटी जन्मोत्सव के उपलक्ष में सरकारी अस्पताल में कंबल वितरित किये गये व हरि वृंदावन सिटी में वृक्षारोपण बेटी जन्मोत्सव के उपलक्ष में 51 पौधे लगवाए कार्यक्रम के अन्तर्गत कोविड.19 कोरोना संबंधी गाइडलाईन एवं दिशा.निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क संबंधी नियमों का भी विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में एसडीएम मुख्यालय, जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉक्टर आभा आत्रेय, डॉक्टर मिलरेड शेरिंगए डॉ विमलेश कुमारए प्रियंका तोमरए सबा रानीए शवेतन पॉलए डॉ दिव्याए रुचिए जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती बीना शर्मा जीए जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, भैरव फाउंडेशन से ममता अग्रवालए निधि अगरवालए भारती शर्माए प्रियंका अग्रवालए हरि वृंदावन सिटी की अध्यक्ष अंशु गर्गए अल्पना गर्ग इंदु जी एवं रितु अन्य महिलाएं उपस्थित रही बेटियों के द्वारा केक काटकर मनाया गया। इसमें अन्वीए प्रीशा पियाए महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी बालियान, श्रीमती नीरू रानी सेंटर मैनेजर इत्यादि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...