बुधवार, 18 अगस्त 2021

तीज महारानी बनी अंजू अग्रवाल

 


मुजफ्फरनगर ।अर्पण बैंक्वेट हाल में भारत विकास परिषद विराट शाखा के द्वारा तीज महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कड़ी परतीस्पर्धा के बाद अंजू अग्रवाल ने तीज महारानी बनने का खिताब जीता ।

कार्यकर्म का शुभारंभ दीप प्रज्वल्लन व वंदेमातरम के साथ महिला सयोजिका रानी गोयल ने शुभकामनाओ के साथ शुरू किया । कार्यक्रम की चेयरमैन श्रीमती नीरा गोयल-श्री उमेश गोयल व श्री मति रितु गर्ग-श्री अंकुर गर्ग ने कार्यकर्म को भव्य रूप देने में कोई कसर नही छोड़ी ।

पिर्यान्का गुप्ता, इस्मीता जैन, डोली गोयल, पिर्या गर्ग, रीता सिंघल ने बहुत ही सुंदर सामूहिक गीदा नृत्य परतुत कर तालिया बटोरी । उजाला व उनके बेटे हर्षवर्धन मून ने सुंदर गाने पर डांस किया । अमित गुप्ता व रिया गुप्ता के मनमोहक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया । आकाश ने अपने बेटे हर्ष के साथ सरप्राइज डांस करके हाल में सरसराहट पैदा करके तालिया बजाने पर सबको मजबूर कर दिया । मास्टर सर्वज्ञ गुप्ता, जयप्रकश के पौत्र, प्रमोद अरोरा की धेवती, व राजेश मित्तल के पुत्र ने बहुत सुंदर प्रस्तुतियां पेश की ।

अंत मे परिषद विराट के पदाधिकारियों लोकेश-पिर्या, उजाला-आकास, रानी-पवन कुमार गोयल, रितु-अंकुर गर्ग, नीरा-उमेश गोयल ने उड़े जब जब जुल्फे तेरी पर सामूहिक ओल्ड गीत पर डांस करके तीज महोत्सव में चार चांद लगाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । कार्यकर्म के बीच बीच मे अनेकों सरप्राइज अध्यक्ष श्री मनोज गर्ग जी के करकमलों द्वारा दिये गए । तीज किंग 25 सेल्फी लेकर "सेल्फी ले ले रे भैया" में सी ए श्री संजय संगल रहे । तीज महारानी कपल श्रीमती अंजू अग्रवाल-अशोक अग्रवाल ने 10 प्रतिभागियो को पछाड़कर प्रथम स्थान पर आकर उनको पिछले वर्ष की तीज क्वीन ने अपना ताज सोपा और रानी गोयल ने गिफ्ट भेंट करके पटका पहनाकर कर मांन बढ़ाया अशोक अग्रवाल को पवन कुमार गोयल ने पटका पहनाकर स्वागत किया ।

कार्यकर्म में मनोज गर्ग अध्यक्ष, लोकेश गुप्ता सचिव, आकाश बंसल कोषदयक्ष, रामकुमार तायल, निष्काम गर्ग, अमित जैन, कुलदीप गोयल, मनोज सिंघल, सुमित गर्ग, विनय कुच्छल, राधेश्याम गर्ग, अरविंद मित्तल, शरद जैन, केशव गर्ग, संस्कृति, अचो गोयल, ऋतु भलोटिया, श्वेता गोयल, विनीता अरोरा, रमेश चंद गुप्ता, कपिल मित्तल, अशोक कुमार शर्मा इलेक्ट्रिक, सी ए सजंय जैन, चमन लाल सिंघल, अलका सिंघल, भूदेव सिंह, अवनीश मोहन तायल, विपिन कुच्छल, अपर्णा कुच्छल, रितु गर्ग, सी ए रिया, आदि का सहयोग रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...