शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा

 मुजफ्फरनगर । प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

बताया गया है कि खतौली थाना क्षेत्र के गांव लाडपुर निवासी युवक अपनी गर्भवती महिला की डिलीवरी कराने के लिए आवास विकास कालोनी स्थित क्लीनिक में गुरुवार की सुबह लेकर गया। महिला को गांव की एक आशा के कहने पर भर्ती कराने की बात सामने आई। भर्ती कराने के बाद डाक्टरों ने महिला के टैस्ट कराने के बाद कहा कि आपरेशन से ही बच्चे का जन्म होगा। टेस्ट कराने के बाद करीब बीस घंटे तक महिला को कोई उपचार नहीं दिया गया। हालत बिगडते देख क्लीनिक में मौजूद डाक्टर ने महिला का ऑपरेशन कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला की हालत तो बिगड़ी ही, साथ ही बच्चे की भी मौत हो गई। क्लीनिक का स्टाफ परिजनों को मरे हुए बच्चे की हालात गंभीर बताते हुए उसको दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात कहकर चला गया। परिजन बच्चे को लेकर एक प्राइवेट डाक्टर के पास पहुंचे तो उसने कहा कि इसकी तो काफी पहले ही मौत हो चुकी है। बच्चे की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। बाद में जैसे तैसे उन्हें शांत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...