मंगलवार, 10 अगस्त 2021

कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में "भाजपा गद्दी छोड़ो" पद यात्रा निकाली

 


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रिंयका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के दिशा-निर्देश पर जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा एवं शहर अध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में  अगस्त क्रांति पद यात्रा विधानसभा मुजफ्फरनगर में पैट्रोल डीज़ल और रसोई गैस के बढ़ते दामों और बढ़ी हुई महंगाई के विरोध में "भाजपा गद्दी छोड़ो" विधानसभा स्तरीय पद यात्रा निकाली गई जिसका आरंभ पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने हरी झंडी दिखाकर किया जो कमला नेहरू वाटिका से प्रारंभ होकर मिनाक्षी चौक से मुख्य मार्ग से होकर शिव चौक पर जहां जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा ने भगवान आशुतोष को फूल माला चढ़ाकर आशिर्वाद लिया वहां से मुख्य मार्ग से होते हुए नावेल्टी चौराहे से सरवट गेट से अहिल्याबाई होलकर चौंक से जहां पर अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर घास मंडी होते हुए अंसारी रोड होते हुए महामना मालवीय चौक पर मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद टाउनहॉल स्थित चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा समाप्त हुई। उसके बाद सभी कांग्रेस कार्यकर्ता वापिस कमला नेहरू वाटिका पर पहुंचे जहां समापन समारोह पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया नुक्कड़ सभा को जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से बुरी तरह से त्रस्त हो गई है आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है और जनता की मूलभूत आवश्यकताओं और बढ़ती मंहगाई के विरोध में एक मात्र हमारी नेता आदरणीय प्रियंका गांधी जी ही हैं जो जनता की आवाज़ को उठाने का काम कर रही है और हमारी और आपकी जिम्मेदारी बनती है कि हम हमारी नेता के इरादों को मजबूत करे और जनविरोधी भाजपा सरकार को भगाने का काम करें। वहीं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के किसान पिछले आठ महीनों से आंदोलनरत हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं है बेरोजगारी अपने उच्च स्तर पर है और महंगाई ने महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है वहीं पैट्रोल डीज़ल के दाम भी दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं सरकार का ध्यान सिर्फ झूठे प्रचार प्रसार कर जनता को भ्रमित करने पर है कांग्रेस पार्टी ही मात्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर सड़कों पर और सदन में मुखरता से इन सभी ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनता की आवाज़ बनी हुई है।अब देश की आवाम का काम है कि वह आने वाले समय में अपने संवैधानिक अधिकार से इस जनविरोधी नीतियों वाली सरकार को हटाने का काम करें। आज के इस "भाजपा गद्दी छोड़ो" पद यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, अकील राना,गुफरान काजमी,सलीम मलिक, मुनीर, अजय चौधरी, अहसन ज़मीर, धीरज महेश्वरी, संजीव शर्मा, युगल किशोर भारती, नीलम गौतम, विनोद चौहान, रेहाना, अनिता ठाकुर, शबाना, खुर्शीदा,रीना शर्मा, रंजना, उमा,नीति शर्मा,नरेश नंदन बाल्मीकि, सतीश शर्मा, धीरज भारद्वाज,पं प्रहलाद कौशिक,सगीर मलिक, राहुल भारद्वाज, प्रदीप त्यागी, विक्रांत पवांर,रजत सिंघल, अब्दुल्ला काजी, सलीम अहमद अंसारी सभासद,मौ उमर सभासद पति,दिलशाद मुन्ना सभासद,काजी सुल्तान, नवनीत सिंघल, मुकुल शर्मा, अनिल सोनी, मुकेश धीमान, आकाश त्यागी,मौ सलमान, सलीम अहमद पूर्व सभासद,जान मौहम्मद, इकराम पहलवान,विनोद चौहान, शारदा देवी, मुकर्रम, फैय्याज सलमानी, मुजफ्फर, बाबूराम, सत्यपाल काकरान, मेहताब, मनोज चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...