रविवार, 8 अगस्त 2021

2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसपा ने शुरू किया कार्यकर्ताओं को लुभाना

 



मुज़फ़्फ़रनगर। जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक दलों द्वारा अपने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों बल देने का कार्य किया जा रहा है। पार्टी में लंबे समय से कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को नए दायित्व दिए जा रहे हैं तो वही जो अच्छे कार्य नहीं कर रहे हैं या पार्टी के विपरीत जा रहे हैं उनको बाहर का रास्ता भी अब राजनीतिक पार्टियों ने दिखाना शुरू कर दिया है।

 बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मायावती के निर्देश पर समसुदीन राइन प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी उत्तराखंड की संस्तुति पर मुजफ्फरनगर से सहारनपुर मंडल सेक्टर प्रभारी एवं प्रभारी मीरापुर विधानसभा पुष्पांकर पाल को नई जिम्मेदारी दी गई है। पुष्पांकर पाल अब से पहले सेक्टर प्रभारी थे मगर अब बसपा नेतृत्व द्वारा उनको मुख्य सेक्टर प्रभारी बना दिया गया है। बसपा नेतृत्व की इस निर्णय का स्वागत करते हुए पुष्पांकर ने कहा कि "आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी सरकार बनाने जा रही है। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी दिन-रात बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। नई जिम्मेदारी का वह निर्वहन करने के लिए वह पूर्ण रुप से तैयार है और आगामी विधानसभा चुनाव बसपा बहन जी के निर्देशन में लड़ा जाएगा।" 

बसपा द्वारा पुष्पांकर पाल को मिली जिम्मेदारी के बाद उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...