सोमवार, 26 जुलाई 2021

हादसों में दो महिलाओं सहित चार की दर्दनाक मौत


मुज़फ्फरनगर। जिले में अलग अलग हादसों में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। 

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव ढांसरी मे एक बाइक सवार दंपत्ति के लेंटर की मशीन की चपेट में आने से महिला और बच्ची की मौत हो गई। बाइक सवार और बालक भी गम्भीर रूप घायल हो गए। एंबुलेंस द्वारा मुजफ्फरनगर चिकित्सालय में भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो  वर्षीय  बच्चे की हालत नाजुक देखते हुए उसको मेरठ रेफर कर दिया गया। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव ढांसरी निवासी महिला 28 वर्षीय बंटी अपने पिता वेदपाल के घर मायका वालों से मिलने आई थी। साथ में पति निशान्त व एक चार वर्षीय पुत्री आरवी तथा दो वर्षीय पुत्र दक्ष भी आए थे। शाम को निशान्त अपनी पत्नी बंटी व बच्चों के संग मोटरसाइकिल द्वारा वापस अपने गांव बेगुआबाद थाना सरधना लौट रहे थे कि गांव के बाहर गंगनहर पुल पर सामने से आ रही लिन्टर का मैटीरियल मिक्सचर करने वाली मशीन से भिड़न्त हो गई। हादसे में बालिका आरवी मशीन के अन्दर गिरकर घायल हो गई तथा बंटी, निशान्त, दक्ष भी घायल हो गए। घायलों को जानसठ के अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने बंटी व आरवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि निशान्त व दक्ष को गम्भीर हालत में मेरठ रेफर किया गया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कछौली निवासी राजकली अपने पति सुरेंद्र सिंह के साथ श्रावण मास के पहले सोमवार को शहर के शिव चौक मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए बाइक से शहर आ रही थी। जैसे ही दंपती बाइक से सहारनपुर स्टेट हाईवे के मलीरा स्टेंड पर पहुंचे, तेज रफ्तार से आई बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार राजकली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सुरेंद्र के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इस बीच मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी दानिश (18 वर्ष) सोमवार सुबह अपने छोटे भाई अनस के साथ बाइक से किसी काम से गांव हरसौली आया था। शाम के समय दोनों भाई बाइक से ही घर लौट रहे थे। गांव चांदपुर व बसधाड़ा के बीच अचानक खेतों से निकलकर एक आवारा पशु अचानक बाइक के सामने आ गया, जिससे बाइक पशु से टकरा गई और दोनों भाई नीचे सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों भाइयों को सीएचसी ले गई, जहां दानिश को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में युवक की मौत की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस कार्रवाई से इनकार करते हुए शव लेकर लौट गए, जिसे गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...