मंगलवार, 13 जुलाई 2021

बारिश में चरथावल सीएचसी की दीवार गिरी


मुजफ्फरनगर। चरथावल सामुदायिक स्वास्थ्य हुआ जर्जर,चरथावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब राम भरोसे,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री भी गिरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी वार्ड भी जर्जर अवस्था में पहली बारिश में ही वार्डों में टपकने लगा छतों से पानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले रास्ते पर हुआ जलभराव, कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर दिए थे व्यवस्था सुधारने के निर्देश, मगर स्थिति जस की तस, स्वास्थ्य कर्मियों को सता रहा है छत गिरने का डर अभी दो दिन पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग के नामित सदस्य एवं मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने चरथावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर हालत को देखते हुए किसी अनहोनी का अंदेशा जताया था ।आज पहली ही बारिश में चरथावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दीवार ढह गई एवं इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत  की हालत भी अत्यंत दयनीय है। किसी भी वक्त हादसा हो सकता है, आज की बारिश में स्वास्थ्य केंद्र के छत भी टपकने लगी है दो दिन पूर्व चरथावल व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुज कुमार गर्ग ने एवं कस्बे के कुछ गणमान्य लोगों ने सुभाष चौहान के सामने चरथावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर हालत पर चिंता व्यक्त की थी एवं उनसे आग्रह किया था कि वह प्रयास कर चरथावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बिल्डिंग के नवीनीकरण एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जितनी बिल्डिंग की आवश्यकता होती है उसकी पूर्ति कराने का प्रयास करें ।चरथावल वासियों का अंदेशा लगता है कि अब सच होता दिखाई दे रहा है। इससे पूर्व में भी कोरोना काल में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं को लेकर सुभाष चौहान ने अपने स्तर से प्रयास कर हालातो को सुधरवाया था। अधिकारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर हालत का तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।

वर्जन सुभाष चौहान से जब इस विषय में बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी के माननीय स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला जी को अवगत करा दिया गया है और उन से अनुरोध किया गया है की अति शीघ्र चरथावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग बनवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो भी सुविधाएं होती है वह पूर्ण कराने का प्रयास करें ।कोरोना काल में जो अनियमितताएं देखने में आई हैं उससे प्रतीत होता है कि चरथावल क्षेत्र के आसपास काफी गांव लगे हुए हैं इसलिए भी विशेष अनुरोध किया गया है अति शीघ्र नई बिल्डिंग का निर्माण कराकर बेड़ो की संख्या एवं क्वालिफाइड डॉक्टरों की तैनाती की जाए भी पूर्ण कराई जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...