रविवार, 25 जुलाई 2021

हरिद्वार पर सख्त पहरा, हर की पौड़ी पर नो एंट्री


हरिद्वार । कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों का प्रवेश हर की पौड़ी पर रोक दिया गया है। इसके साथ ही बॉर्डर पर चौबीस घंटे पुलिसकर्मी निगरानी के लिए लगाए गए हैं। 

सावन माह शुरू हो गया है। कोरोना के कारण उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है। प्रशासन भी इसे लेकर सख्ती बरत रहा है। हरिद्वार के एसएसपी अवुदई कृष्णराजा का कहना है कि बॉर्डर पर चौबीस घंटे पुलिसकर्मी निगरानी कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह से बैन है. हर की पैड़ी में भी श्रद्धालुओं को प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

तीर्थयात्रियों को हरिद्धार में प्रवेश न करने देने के लिए सभी रास्तों पर पुलिस का सख्त पहरा जारी है। एसएसपी ने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरिद्वार एसएसपी अबुदई कृष्णराजा ने कहा कि प्रतिबंधों के बावजूद उन्होंने डीएम से श्रद्धालुओं के लिए शटल बसों की व्यवस्था कराने की बात की है। जिससे उन्हें पूरे सम्मान के साथ मंदिर तक जल चढ़ाने के लिए लाया और वापस ले जाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...