शनिवार, 24 जुलाई 2021

सालासर बालाजी धाम पर गुरू पूर्णिमा पर्व संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी धाम पचैंण्ड़ा रोड़ मुजफ्फ़रनगर पर गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व संकीर्तन व बडे़ ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ।

 उक्त जानकारी श्री सालासर बालाजी धाम के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने देतें हुए बताया कि गुरु पूर्णिमा के शुभावसर पर आज श्री सालासर बालाजी सम्पूर्ण दरबार को फूलों द्वारा सजाया गया तथा संत शिरोमणि  मोहनदास जी महाराज के विग्रह स्वरुप को विशेष रुप से वस्त्र अर्पण कर विशेष गुरु पूजन कर हलवे के भोग का प्रसाद वितरण किया। श्री सालासर बालाजी धाम में आने वाले भक्तों ने नारियल बांधकर अपनी मनोकामनाओं को लेकर मन्नत मांगी। आज के यजमान संदीप गोयल बाँबी द्वारा मंदिर के पुजारी जी पंडित रवि गौड़ के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक पूजा की। इस शुभावसर पर समिति अध्यक्ष नीरज बंसल, मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल, प्रचार मंत्री हिमांशु गर्ग, दिनेश कुमार, डा०कमल गुप्ता, पवन गोयल, विपुल , ब्रजमोहन जी, अजय मित्तल, नितिन तायल, युवा सेवादार मयूर जैन, तुषार शर्मा, वरुण गर्ग,शिवम शर्मा, कार्तिक गोयल, दिपांशु शर्मा, संचित गर्ग आदि सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...