बुधवार, 21 जुलाई 2021

योगी आदित्यनाथ की एक अनोखी पहल, जिलाधिकारी और एसएसपी अपने जिले के व्यापरियों की हर समस्या का समाधान करे, आदेश जारी

 


लखनऊ । प्रदेश के मुखिया योगी ने व्यापारियों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी और एसएसपी को व्यापारियों की समस्या अब जिले में ही निपटाने के आदेश जारी किए हैं । हर महीने एक दिन निर्धारित कर व्‍यापार मंडल व उद्योगो के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करनी होगी । इस वार्ता में बड़े व छोटे सभी व्‍यापारियों की समस्‍याओं की सुनवाई करते हुए त्‍वरित निस्‍तारण किया जाना निर्धारित किया गया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चाधिकारियों को बैठक में यह निर्देश दिया।

मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि जल्द से जल्द इस आदेश पर अमल किया जाए। प्रदेश भर के व्‍यापारियों के जमीन विवाद, नए उपक्रम को चालू करने के लिए जमीन की जरूरत, कानून-व्‍यवस्‍था, अराजक तत्‍वों के मामले, बिजली, पानी, साफ सफाई के साथ उनकी सभी शिकायतों की सुनवाई की जाएगी, जिससे व्‍यापारियों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। व्‍यापारियों ने योगी सरकार के इस फैसले का स्‍वागत किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...