सोमवार, 26 जुलाई 2021

शिवचौक पर महाआरती में उमड़ी भीड़




मुजफ्फरनगर । सावन के पहले सोमवार को हुआ भगवान शंकर की महा आरती का आयोजन किया गया। 

शिव चौक स्थित भगवान शंकर की शिव मूर्ति पर  देर शाम महा आरती का आयोजन किया गया। यह आयोजन सावन के पहले सोमवार को शिव मूर्ति के पंडितों व संचालक समिति के सदस्यों और मुख्य यजमान के द्वारा किया गया। इस महाआरती में सैकड़ों महिलाओं पुरुषों व बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। भगवान शंकर की महा आरती बड़े भव्य तरीके से की गई। भगवान शंकर की महाआरती के बाद भगवान भोले शंकर को भोग लगाया गया और भोग के बाद उपस्थित भीड़ को पूरी सब्जी हलवा फल मिठाई का प्रसाद वितरित किया गया। आज से सावन शुरू हो गया है और भोले के भक्त के भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर भी धीरे-धीरे आ रहे हैं। हालांकि उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड में भोले के भक्तों को घुसने पर पाबंदी लगा दी है और कुछ भोले के भक्तों को जेल में भेज दिया है लेकिन उसके बाद भी महाकाल के भक्तों पर इन प्रतिबन्धों का कोई असर नहीं हो पा रहा है। वे लोग हरिद्वार हर की पौडी से गंगा जल भर भर कर अपने-अपने गंतव्य की ओर चल रहे हैं। इसी कड़ी में आज मुज़फ्फरनगर भी बहुत भोले भक्त गंगाजल लेकर हरिद्वार से मुजफ्फरनगर पहुंचे और महा आरती में हिस्सा लिया। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया हुआ है और शहर कोतवाली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही है। जनपद की हृदय स्थली शिव चौक पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चारों तरफ कैमरे लगाए गए हुए हैं।


श्रीगणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में श्रावण मास के पहले सोमवार को महादेव की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, पूर्व विधायक अशोक कंसल, व्यापारी नेता संजय मित्तल और उत्तर प्रदेश अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। महाआरती से पूर्व भगवान शिव का मंत्रोच्चार से पूजन कराया गया। इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक भीम कंसल, प्रधान अशोक गर्ग, मंत्री अनिल गोयल, जेपी गोयल, विनोद राठी, रजत राठी, कैलाश चंद ज्ञानी, अंकित गोयल, कुलदीप शर्मा, अंकित अग्रवाल, शिवमूर्ति संचालक मंडल से जुडे साधुराम गर्ग, भजन गायिका मीनू शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने महामृत्युंजय यज्ञ कराया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...